बंपर मुनाफा फिर क्यों टूटा Dr Reddy's का शेयर?

फार्मा कंपनी Dr Reddy's का शेयर गुरुवार को 6.5 फीसदी से ज्यादा टूटा.

बंपर मुनाफा फिर क्यों टूटा Dr Reddy's का शेयर?

ब्रोकर्स कंपनी के प्रदर्शन से खुश नहीं है और नतीजों के बाद शेयर की रेटिंग, लक्ष्य में बड़े बदलाव किए हैं. (Photo Credit: Freepik)

ब्रोकर्स कंपनी के प्रदर्शन से खुश नहीं है और नतीजों के बाद शेयर की रेटिंग, लक्ष्य में बड़े बदलाव किए हैं. (Photo Credit: Freepik)

फार्मा कंपनी Dr Reddy’s के शेयर ने गुरुवार को 6.5 फीसदी से ज्यादा का गोता लगाया. कंपनी का स्टॉक निफ्टी-50 में गिरने वाले शेयरों की सूची में सबसे ऊपर था.. इंट्राडे में यह शेयर 4545 रुपए के निचले स्तर तक लुढ़क गया था. हैरानी की बात ये है कि बुधवार शाम को कंपनी ने चौथी तिमाही के नतीजे घोषित किए थे और तिमाही के दौरान कंपनी का मुनाफा करीब 10 गुना बढ़ा है. इसके बावजूद शेयर में गिरावट देखने को मिली.

शानदार रहे नतीजे

वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 87.5 करोड़ रुपए से बढ़कर 959.5 करोड़ रुपए पर रहा है पर बाजार को करीब 1100 करोड़ रुपए के मुनाफे का अनुमान था. पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को एकमुश्त घाटा हुआ था जिस वजह से मुनाफे का बेस काफी छोटा है. इसके अलावा विकसित बाजारों में मजबूत प्रदर्शन से भी मुनाफे को सहारा मिला है. तिमाही के दौरान कंपनी की आय 5436.8 करोड़ रुपए से 15.8 फीसदी बढ़कर 6296.8 करोड़ रुपए पर रही है. कामकाजी मार्जिन 23.9 फीसदी से बढ़कर 25.9 फीसदी पर रहे हैं.

क्या कहते हैं ब्रोकर

ब्रोकर्स कंपनी के प्रदर्शन से खुश नहीं है और नतीजों के बाद शेयर की रेटिंग, लक्ष्य में बड़े बदलाव किए हैं. कोर कारोबार के सुस्त प्रदर्शन और नतीजों में Revlimid के जेनरिक के योगदान में कमी से ब्रोकर्स ग्रोथ को लेकर चिंतित हैं. ब्रोकिंग हाऊस Nuvama ने शेयर की रेटिंग घटाकर रिड्यूस कर दी है और लक्ष्य 10 फीसदी घटाकर 4,200 रुपए कर दिया गया है. इसी तरह Prabhudas Lilladher ने भी रेटिंग घटाकर रिड्यूस कर दी है और लक्ष्य 8 फीसदी घटाकर 4,500 रुपए तय किया है. FY23 के ऊंचे बेस से मोतीलाल ओसवाल को लगता है कि FY24 की ग्रोथ में कमी होगी…इसलिए न्यूट्रल रेटिंग बरकरार रखी है और लक्ष्य 4,500 रुपए निर्धारित किया है. गोल्डमैन सैक्स ने भी शेयर पर न्यूट्रल रेटिंग दी है और लक्ष्य 4,750 रुपए रखा है.

Published - May 11, 2023, 02:20 IST