अदानी ग्रीन में QIA ने खरीदी कितनी हिस्सेदारी?

कॉर्पोरेट जगत से जुड़ी दिन भर की बड़ी खबरें

अदानी ग्रीन में QIA ने खरीदी कितनी हिस्सेदारी?

1. अदानी ग्रीन एनर्जी में QIA ने लिया हिस्‍सा
अदानी समूह की कंपनी अदानी ग्रीन एनर्जी में कतर इनवेस्‍टमेंट अथॉरिटी ने ब्‍लॉक डील के जरिए करीब 2.7 फीसदी की हिस्‍सेदारी ली है. तमाम मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह डील करीब 50 करोड़ डॉलर की हुई है. इसके तहत शेयर 882 रुपए से 954 रुपए के बीच खरीदे गए हैं.

2. अदानी ग्रीन एनर्जी सोल्‍युशंस को मिला 1 अरब डॉलर का लोन
अदानी ग्रीन एनर्जी सोल्‍युशंस को अपने green HVDC link project के लिए 1 अरब डॉलर का लोन मिला है. 80 किलोमीटर के इस मल्‍टी फेसेट प्रोजेक्‍ट से मुंबई शहर को काफी फायदा होगा. इस लिंक प्रोजेक्‍ट का काम अक्‍टूबर 2023 से शुरू होगा. यह कंपनी पहले अदानी ट्रांसमिशन के नाम से जानी जाती थी.

3. दस हजार करोड़ के इन्‍फ्रा बॉन्‍ड लाएगा SBI
भारतीय स्‍टेट बैंक 10 हजार करोड़ रुपए के इन्‍फ्रा बॉन्‍ड लाने की तैयारी कर रहा है. बैंक 15 साल की अवध‍ि के यह इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर बॉन्‍ड अगस्‍त अंत या सितंबर की शुरुआत में जारी कर सकता है. एक अन्‍य खबर के अनुसार SBI अपने 96 हजार करोड़ रुपए के distressed loans को एसेट रीकंस्‍ट्रक्‍शन कंपनियों को बेचने की तैयारी कर रहा है.

4. सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की Go First की याचिका
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्‍ली हाईकोर्ट के एक आदेश के खिलाफ Go First की याचिका को खारिज कर दिया है. दिल्‍ली हाईकोर्ट ने अपने आदेश में लेसर्स को यह इजाजत दी थी कि वे एयरलाइन के विमानों की जांच कर सकें. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि विमान लेसर्स का है. सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि मामला जब हाईकोर्ट में पेंडिंग है तो वह इस मामले में दखल नहीं दे सकता.

5. मुनाफे में आई Meesho
Meesho भारत की पहली ऐसी होरिजोंटल ई-कॉमर्स कंपनी है जो मुनाफे में आई है. कंपनी ने वित्‍त वर्ष 2025 तक 10 हजार करोड़ रुपए का रेवेन्‍यू हासिल करने का लक्ष्‍य रखा है. कंपनी ने दावा किया है कि वह कंसोलिडेटेड प्रॉफिट आफ्टर टैक्‍स (PAT) के मामले में मुनाफे में आ गई है.

6. Paytm के शेयर उछले
One 97 Communications Limited यानी Paytm के फाउंडर एवं सीईओ विजय शेखर शर्मा ने कंपनी में विदेशी एंटिटी Antfin से 10.3 फीसदी हिस्‍सेदारी खरीदने का ऐलान किया है. इस खबर की वजह से सोमवार को कारोबार के दौरान पेटीएम के शेयर करीब 12 फीसद उछाल के साथ 887.55 रुपए तक पहुंच गए. कारोबार के अंत में पेटीएम के शेयर करीब 7 फीसदी तेजी के साथ 850.75 रुपए तक पहुंच गए. इस डील के बाद विजय शेखर शर्मा की कंपनी में कुल हिस्‍सेदारी बढ़कर 19.42 फीसद तक पहुंच जाएगी.

7. Yatharth Hospital की फीकी लिस्टिंग
Yatharth Hospital & Trauma Care Services की सोमवार को शेयर बाजार में लिस्टिंग फीकी रही. हालांकि बाद में इस शेयर में 10 फीसद की अच्‍छी तेजी देखी गई. इसके IPO में निवेशकों को शेयर 300 रुपए पर मिले थे, लेकिन लिस्टिंग 304 रुपए पर हुई. हालांकि कारोबार के अंत में यह शेयर करीब 10 फीसद की उछाल के साथ 333.75 रुपए पर बंद हुआ. इंट्रा डे कारोबार के दौरान यह शेयर करीब 14 फीसदी तेजी के साथ 342 रुपए के आसपास पहुंच गया था.

8. TVS Supply Chain का प्राइस बैंड तय
लॉजिस्टिक्‍स एवं ट्रांसपोर्टेशन कंपनी TVS Supply Chain Solutions के IPO के लिए प्राइस बैंड तय हो गया है. कंपनी ने 10 अगस्‍त को आने वाले अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 187-197 रुपए तय किया है. इसके शेयरों की लिस्टिंग 24 अगस्‍त को होगी.

9. India Shelter Finance लाएगी 1800 करोड़ का IPO
India Shelter Finance ने अपने 1,800 करोड़ रुपए के IPO के लिए Sebi के पास ड्राफ्ट पेपर जमा कर दिए हैं. इसमें 1000 करोड़ रुपए के नए शेयर जारी होंगे, जबकि 800 करोड़ रुपए का ऑफर फॉर सेल होगा. कंपनी अफोर्डेबल हाउसिंग फाइनेंस में महारत रखती है.

10. SBFC Finance का IPO 18.26 गुना हुआ सब्‍सक्राइब
SBFC Finance का IPO तीसरे दिन करीब 74 गुनासब्‍सक्राइब हो गया. रिटेल कैटेगिरी का इसका हिस्‍सा करीब 11.60 गुना और QIB का हिस्‍सा 203.61 गुना सब्‍सक्राइब हुआ. यह IPO निवेश के लिए 4 अगस्‍त को खुला है और मंगलवार 8 अगस्‍त को बंद होगा.

Published - August 7, 2023, 07:18 IST