Paytm के विजय शेखर शर्मा करेंगे अब स्‍टार्टअप्‍स में निवेश

विजय शेखर शर्मा ने निजी निवेश के लिए शुरू किया वीएसएस इन्वेस्टमेंट्स फंड

Paytm के विजय शेखर शर्मा करेंगे अब स्‍टार्टअप्‍स में निवेश

डिजिटल पेमेंट कंपनी पेटीएम के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी विजय शेखर शर्मा ने अपने निजी निवेश के लिए वीएसएस इन्वेस्टमेंट्स फंड शुरू करने की घोषणा की है. शर्मा ने कहा कि भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) से मंजूरी प्राप्त एआईएफ योजना 20 करोड़ रुपए की है और इसमें 10 करोड़ रुपए का ग्रीन शू विकल्प है. इस तरह कुल आकार 30 करोड़ रुपए है.
बयान के अनुसार, यह कोष भारत में स्थापित कृत्रिम मेधा (एआई) और इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) से संबंधित और विशेष रूप से भारतीय उपभोक्ताओं और व्यवसायों की सेवा पर केंद्रित स्टार्टअप को लक्षित करेगा.
शर्मा ने कहा कि भारतीय स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र में दुनिया के कुछ सबसे प्रतिभाशाली उद्यमी हैं, और हमारे पास उन्नत प्रौद्योगिकी और एआई-संचालित नवाचारों की महाशक्ति बनने की क्षमता है.
शर्मा पूर्व में ओला इलेक्ट्रिक, जोश टाक्स, मेसा स्कूल, उन्नति, कावा स्पेस, प्राण, जीओक्यूआईआई, केडब्ल्यूएच बाइक्स, दालचीनी और ट्रीबो होटल्स जैसे कई स्टार्ट्अप का सहयोग कर चुके हैं.

Published - October 24, 2023, 05:50 IST