पेटीएम (Paytm) के शेयरों में आने वाले में 34 फीसदी तक का उछाल आ सकता है. ये अनुमान जताया है घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने. मोतीलाल ओसवाल ने पेटीएम (Paytm) की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (One97 Communications) के शेयरों को खरीद (BUY) रेटिंग दी है. फर्म का कहना है कि पेटीएम के शेयर की कीमत लंबी अवधि में 865 रुपए हो सकती है. यह इसके मौजूदा बाजार भाव से करीब 34 फीसदी ज्यादा है.
इस अनुमान का असर ये हुआ कि पेटीएम के शेयर गुरुवार को 3.84 फीसदी चढ़कर दिन के उच्चतम स्तर 669 रुपए पर पहुंच गए. बुधवार की क्लोजिंग से ये 34 फ़ीसदी ज़्यादा है. कैलेंडर ईयर 2023 में अब तक पेटीएम के स्टॉक में 26 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हुई है. पिछले एक महीने में वन 97 कम्यूनिकेशन के शेयर में 18 फीसदी की तेजी आ चुकी है. ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि पेटीएम वित्त वर्ष 2025 तक 3.2 फीसदी के एबिटा या कामकाजी आय मार्जिन के साथ एबिटा ब्रेक-ईवन हासिल कर लेगा. ब्रोकरेज ने कहा कि पेटीएम के लोन डिस्बर्सल का सालाना रन रेट 50,000 करोड़ पहुंच गया है. इसमें 4.6 गुना की वृद्धि दर्ज की गई है. वित्त वर्ष 2023-28 में इसके राजस्व और योगदान लाभ में 26 प्रतिशत और 32 प्रतिशत सीएजीआर से बढ़ने की भी उम्मीद है.
गोल्डमैन सैक्स भी अनुमान जता चुकी है कि पेटीएम का एडजस्टेड एबिटा वित्त वर्ष 2025 तक 150 मिलियन डॉलर तक जा सकता है. उम्मीद की जा रही है कि 2026 तक डिजिटल पेमेंट इंडस्ट्री बढ़कर 16 लाख करोड़ डॉलर की हो जाएगी. ज़ाहिर है तेजी से बढ़ते डिजिटल दौर में मोबाइल पेमेंट में बढ़ोतरी होने से पेटीएम को फायदा होता दिख रहा है.
बता दें पेटीएम के शेयर घरेलू मार्केट में 18 नवंबर 2021 को लिस्ट हुए थे. 2150 के भाव पर ये इसके IPO निवेशकों को मिला था लेकिन ये अभी तक इस भाव पर नहीं पहुंच सके हैं.