Paytm के शेयरों में क्यों आई गिरावट?

कॉर्पोरेट जगत से जुड़ी दिन भर की बड़ी खबरें

Paytm के शेयरों में क्यों आई गिरावट?

1.अमेरिकी कंपनी GQG Partners ने बाबा रामदेव की पतंजलि फूड्स में 2,400 करोड़ रुपये का निवेश किया है. ऑफर फॉर सेल यानी OFS के तहत कंपनी ने पतंजलि में 5.96 फीसद हिस्सेदारी खरीदी है. इसके लिए फ्लोर प्राइस 1,000 रुपये प्रति शेयर रखा गया था..OFS के तहत पतंजलि ने 7 फीसद हिस्सा बिक्री की थी.

2. रिलायंस इंडस्ट्रीज की वित्तीय इकाई जियो फाइनेंशियल सर्विसेज की शेयर बाजार में अलग से लिस्टिंग होगी. इसको नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के इंडेक्सेस में भी शामिल किया जाएगा. इसी 20 जुलाई को यह लिस्टिंग होगी जिसके बाद जियो फाइनेंशियल निफ्टी 50, निफ्टी 100, निफ्टी 200, और निफ्टी 500 का हिस्सा होगा. 20 जुलाई को एनएसई रिलायंस के लिए खास प्री ओपन सेशन भी रखेगा.

2. अदानी समूह के लिए एक झटके वाली खबर आई है. उत्तर प्रदेश के नोएडा में CNG और PNG गैस की रिटेलिंग के लाइसेंस के लिए ग्रुप की कंपनी अदानी टोटल गैस की बोली रद्द हो गई है. ऑयल रेगुलेटर PNGRB ने कहा कि बोली को नियम और शर्तों पर सही नहीं पाया है, जिसके बाद इसे रद्द कर दिया गया है. समूह से जुड़ी एक और नेगेटिव खबर यह है कि अदानी ग्रुप का बड़ा निवेशक रहा ब्रिटिश बैंक बार्कलेज ग्रुप में निवेश को लेकर अब सावधानी बरत रहा है. अदानी ग्रुप को लेकर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद बार्कलेज ने यह रणनीति अपनाई है.
दूसरी तरफ, अदानी समूह के एजीएम में गौतम अदानी ने हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को दुर्भावनापूर्ण और समूह की प्रतिष्‍ठा को नुकसान पहुंचाने वाला बताया.

4. सहारा समूह की बीमा कंपनी सहारा इंश्‍योरेंस बिजनेस को एसबीआई लाइफ को सौंपने का रास्‍ता साफ हो गया है. सुप्रीम कोर्ट ने SAT के उस आदेश को खारिज कर दिया जिसमें इसे एसबीआई लाइफ को सौंपने पर रोक लगाई गई थी. इरडा सहारा इंश्‍योरेंस का पूरा कारोबार एसबीआई लाइफ को ट्रांसफर करने के आदेश दिए थे.
सहारा समूह की सहकारी समितियों में पैसा लगाकर फंसे लोगों के लिए भी एक अच्‍छी खबर आई है… करोड़ों निवेशकों को पैसा वापस दिलाने के लिए सरकार ने CRCS – सहारा रिफंड पोर्टल लॉन्‍च किया है.. इस पोर्टल पर रिफंड से जुड़ी सारी प्रक्रिया को बताया जाएगा.. निवेशक ऑनलाइन अपने दावे पेश कर सकेंगे…

5. जापानी निवेशक SoftBank फिनटेक कंपनी One97 Communications यानी Paytm में अपनी हिस्‍सेदारी बेची है. SoftBank ने पिछले एक महीने में Paytm की अपनी 2% हिस्‍सेदारी करीब 2461 करोड़ रुपए में बेची है. सॉफ्टबैंक ने कई हिस्‍सों में शेयर बाजार में अपनी बेची है. इस दौरान ज्‍यादातर समय पेटीएम के शेयर 830 रुपए से ऊपर थे इसलिए जापानी निवेशक को अच्‍छा फायदा हुआ है. इस खबर के आने के बाद मंगलवार को पेटीएम के शेयर में गिरावट देखी गई और कारोबार के अंत में करीब 2 फीसद टूटकर 844.40 पर बंद हुए.

6. सिंगापुर सरकार का निवेश फर्म Temasek अगले तीन साल में भारत में 9 से 10 अरब डॉलर के निवेश की तैयारी कर रहा है. एक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी भारत में पिछले वित्‍त वर्ष में 1 अरब डॉलर और मौजूदा वित्‍त वर्ष में करीब 2 अरब डॉलर का निवेश कर चुकी है. उसने मण‍िपाल हेल्‍थ और एटमबर्ग टेक्‍नोलॉजीज में निवेश किए हैं. Temasek का भारत में कुल निवेश करीब 21 अरब डॉलर तक पहुंच चुका है.

7. iPhone बनाने वाली कंपनी Foxconn ने कर्नाटक में 8,800 करोड़ रुपए की लागत से प्‍लांट लगाने का प्रस्‍ताव रखा है. इसकी सब्‍सिडियरी कंपनी Foxconn Industrial Internet यह निवेश करेगी. कर्नाटक के लार्ज एवं मीडियम इंडस्‍ट्रीज मंत्री एम.बी. पाटिल ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है. उन्‍होंने कहा कि इससे 14 हजार से ज्‍यादा लोगों को रोजगार मिलेगा.

8. स्‍लीपवेल ब्रैंड के जाने जानी वाली कंपनी Sheela Foam ने अपनी प्रतिद्वंद्वी कंपनी Kurlon Enterprises को खरीद लिया है. यह सौदा करीब 2150 करोड़ रुपए में हुआ है. नोएडा मुख्‍यालय वाली Sheela Foam ने Kurlon की 94.7% हिस्‍सेदारी ली है.

9. जापानी बीमा कंपनी Dai-ichi Life ने D2C Consulting Services में 11 फीसदी हिस्‍सेदारी खरीदी है. इसके लिए Dai-ichi Life ने करीब 4 करोड़ डॉलर का निवेश किया है. D2C Consulting भारत में डिजिटल बीमा कंपनी RenewBuy की होल्डिंग कंपनी है. फंडिंग के मौजूदा दौर में D2C की 7.5 से 10 करोड़ डॉलर जुटाने की योजना है.

10.ऑनलाइन फार्मेसी PharmEasy की पेरेंट कंपनी API Holdings राइट्स इश्‍यू के जरिए 2000 से 3000 करोड़ रुपए जुटा सकती है. एक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने 17 जुलाई को इनवेस्‍टर्स की बैठक में यह फैसला किया है.

Published - July 18, 2023, 08:25 IST