Paytm Q4 Result: RBI की सख्‍ती का असर, Paytm का घाटा बढ़कर 550 करोड़ रुपये पहुंचा

Paytm ने पीपीबीएल पर RBI के प्रतिबंध से 300-500 करोड़ रुपये के नुकसान होने का अनुमान लगाया था.

Paytm Q4 Result: RBI की सख्‍ती का असर, Paytm का घाटा बढ़कर 550 करोड़ रुपये पहुंचा

फिनटेक कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस (One97 Communications) का वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में घाटा बढ़कर 550 करोड़ रुपये हो गया. पिछले साल इसी अवधि में घाटा 167.5 करोड़ रुपये था. वन97 कम्युनिकेशंस के पास Paytm (Paytm) ब्रांड का स्वामित्व है.

ऑपरेटिंग इनकम घटी

कंपनी ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि ऑपरेटिंग इनकम 2.8 फीसद घटकर 2,267.1 रुपये हो गई, पिछले साल समान अवधि में यह 2,464.6 करोड़ रुपये थी.

वार्षिक राजस्व बढ़ा

समूचे वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का घाटा कम होकर 1,422.4 करोड़ रुपये रह गया. यह वित्त वर्ष 2022-23 में घाटा 1,776.5 करोड़ रुपये था. Paytm का वार्षिक राजस्व करीब 25 फीसद बढ़कर 9,978 करोड़ रुपये हो गया, यह 2022-23 में 7,990.3 करोड़ रुपये था.

RBI ने लगाई थी रोक

भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने 15 मार्च से व्यापारियों सहित ग्राहकों के हित को ध्यान में रखते हुए Paytm पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (PPBL) को किसी भी ग्राहक खाते, वॉलेट और फास्टैग में जमा, क्रेडिट लेनदेन या टॉप-अप स्वीकार करने से रोक दिया है.

Paytm ने पीपीबीएल पर RBI के प्रतिबंध से 300-500 करोड़ रुपये के नुकसान होने का अनुमान लगाया था.

Published - May 22, 2024, 05:43 IST