EPFO On Paytm: पेटीएम की मुश्किलें बढती जा रही हैं. आरबीआई की सख्ती को देखते हुए अब कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी ईपीएफओ ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक खातों में रखे गए सब्सक्राइबर के ईपीएफ खातों की जमा और क्रेडिट लेनदेन पर प्रतिबंध लगा दिया है. EPFO ने 8 फरवरी, 2024 को एक सर्कुलर जारी कर इसकी जानकारी दी है. यानी अब पेटीएम पेमेंट्स बैंक खातों से ईपीएफओ में भी लेनदेन नहीं किया जा सकेगा.
ईपीएफओ ने जारी किया आदेश
ईपीएफओ ने देशभर के अपने कार्यालयों को निर्देश दिया है कि 23 फरवरी, 2024 से पेटीएम पेमेंट बैंक लिमिटेड में बैंक खातों से जुड़े दावों को स्वीकार न करें. गौरतलब है कि पिछले साल ही ईपीएफओ ने ग्राहकों को पेटीएम पेमेंट बैंक और एयरटेल पेमेंट्स बैंक खातों में ईपीएफ भुगतान करने की अनुमति का आदेश जारी किया था.
आरबीआई ने कही ये बात
आरबीआई की तीन दिवसीय मौद्रिक नीति समिति की बैठक के बाद आरबीआई के डिप्टी गवर्नर स्वामीनाथन ने कहा कि लगातार कम्पनी की तरफ से लगातार गैर-अनुपालन के बाद यह सख्त कार्रवाई की गई. उप गवर्नर का कहना है कि हम किसी भी बैंक या कंपनी पर कार्रवाई करने से पहले कंपनी को सुधारात्मक उपाय करने के लिए पर्याप्त समय देते हैं. लेकिन पेटीएम ने लगातार आरबीआई के नियमों को अनदेखा किया और कोई सुधारात्मक कार्रवाई नहीं की. उसके बाद नियामक ने यह कार्रवाई की.
आरबीआई ने दिखाई सख्ती
गौरतलब है कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 31 जनवरी 2024 को पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (पीपीबीएल) पर सख्ती दिखाते हुए इस बैंक के ग्राहक खाते, प्रीपेड मोड, वॉलेट और फास्टैग को 29 फरवरी 2024 के बाद बैन करने का आदेश जारी कर दिया. इससे पहले आरबीआई लगातार पेटीएम को नियमों का पालन नहीं करने को लेकर आगाह करता रहा लेकिन पेटीएम बैंक ने कोई जवाब पेश नहीं किया. अंततः केंद्रीय बैंक ने पेटीएम बैंक के खिलाफ यह सख्त कार्रवाई की.
क्या हुई कार्रवाई?
फिलहाल आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट बैंक के लाइसेंस को रद्द नहीं किया है, सिर्फ पेटीएम पेमेंट बैंक की सेवाओं को रोका गया है. दरअसल, यह कार्रवाई पेटीएम पर नहीं हुई है बल्कि पटीएम पेमेंट बैंक पर हुई है. यानी पेटीएम पेमेंट बैंक के जरिए पेटीएम से जुड़े वॉलेट, फास्टैग, बैंक अकाउंट बंद होंगे.पेटीएम बाकी बैंको के साथ मिलकर यूपीआई सेवा चला सकता है लेकिन पेटीएम बैंक किसी तरह की कोई सर्विस नहीं दे सकता है. यानी अगर आपका मुख्य अकाउंट पेटीएम बैंक में है तो आप किसी भी सर्विस का उपयोग नहीं कर सकते हैं. लेकिन अगर आपने SBI, PNB, HDFC वगैरह दूसरे बैंक खाते को पेटीएम से जोड़ रखा है तो आपके यूपीआई का इस्तेमाल पर कोई असर नहीं पड़ेगा.