पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड पर भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की कार्रवाई के बाद मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस द्वारा गठित सलाहकार समिति नियम-शर्तों से संबंधित मामलों पर कंपनी के साथ बातचीत कर रही है. पेटीएम (Paytm) की पैरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस (One97 Communications) कमेटी के अध्यक्ष और सेबी के पूर्व चेयरमैन एम दामोदरन (M Damodaran) ने इसकी जानकारी दी है. एम दामोदरन ने रविवार को पेटीएम से अपने जुड़ाव के बारे में एक सवाल के जवाब में कहा, ‘हम सलाहकार समिति के नियम-शर्तों से संबंधित मामलों पर समूह से बातचीत कर रहे हैं.’
पेटीएम की आरबीआई से चल रही है बातचीत
उन्होंने कहा कि पैनल के सदस्य बाहरी सलाहकार हैं और फिलहाल पेटीएम आरबीआई के साथ बातचीत कर रहा है. आरबीआई ने 31 जनवरी को आदेश जारी करते हुए पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (पीपीबीएल) को 29 फरवरी के बाद किसी भी ग्राहक खाते, प्रीपेड इंस्ट्रूमेंट्स, वॉलेट, फास्टैग और नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड में आगे जमा, लेनदेन या टॉप-अप रोकने के लिए कहा था. केंद्रीय बैंक ने इसकी समयसीमा अब बढ़ाकर 15 मार्च कर दी है.
पेटएम ने बनाई कमिटी
गौरतलब है कि आरबीआई की सख्ती के बाद पेटीएम की मुश्किलें बढती जा रही थीं. इसके बाद पेटीएम ने नौ फरवरी को दामोदरन की अध्यक्षता में एक समूह सलाहकार समिति गठित करने की घोषणा की थी. अनुपालन को मजबूत करने और नियामकीय मामलों पर कंपनी को सलाह देने के लिए समिति गठित की गई है.
पेटीएम के शेयर में आज फिर दिखा उछाल
पेटीएम के शेयर में आज हफ्ते के पहले दिन यानी सोमवार की सुबह पांच फीसद की तेजी दिखी. दिन भर के कारोबार के बाद कंपनी के शेयर आज 20.35 रुपए या 4.99 फीसद की उछाल के साथ 428.10 रुपए पर बंद हुए. गौरतलब है कि पेटीएम पर आरबीआई की सख्ती के बाद कंपनी के शेयर में जबरदस्त गिरावट दिखी. हालांकि पिछले कुछ सत्रों में इसके शेयर में मामूली तेजी दिखी है लेकिन बावजूद इसके अब भी कंपनी के शेयर अपने हाई लेवल से बहुत नीचे हैं.