Paytm के सीईओ ने दिया इस्तीफा, सामने आया बड़ा बयान

राकेश सिंह को वन-97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड के वेल्थ मैनेजमेंट प्लेटफॉर्म पेटीएम मनी का सीईओ (CEO) नियुक्त किया है.

Paytm के सीईओ ने दिया इस्तीफा, सामने आया बड़ा बयान

आरबीआई की सख्ती के बाद से पेटीएम की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं. अब पेटीएम के प्रेसिडेंट और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) भावेश गुप्ता ने रिजाइन कर दिया है. कंपनी ने शनिवार (4 मई) को स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी दी है. भावेश गुप्ता के इस्तीफे के बाद, कंपनी ने राकेश सिंह को वन-97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड के वेल्थ मैनेजमेंट प्लेटफॉर्म पेटीएम मनी का सीईओ (CEO) नियुक्त किया है.

भावेश गुप्ता ने इस्तीफे के बाद दिया बयान
​​​​​​

कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, भावेश गुप्ता का इस्तीफा 31 मई 2024 से प्रभावी होगा. अपने इस्तीफे में भावेश गुप्ता ने कहा कि वह व्यक्तिगत कारणों से ये पद छोड़ रहे हैं. लेकिन वे CEO ऑफिस में एडवाइजर के तौर पर कंपनी को अपना सहयोग देते रहेंगे. गौरतलब है कि कंपनी ने मई 2023 में भावेश गुप्ता को प्रेसिडेंट और COO नियुक्त किया था, जबकि कंपनी में भावेश की एंट्री साल 2020 में हो गई थी.

मैनेजमेंट में फेरबदल

भावेश के इस्तीफे के बाद कंपनी में मैनेजमेंट में फेरबदल किया है. कंपनी ने राकेश सिंह को पेटीएम मनी का CEO बनाया है. पहले इस पोस्ट पर वरुण श्रीधर थे जिन्हें अब पेटीएम सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड (PSPL) का चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर यानी सीईओ नियुक्त किया गया है.

पेटीएम पेमेंट्स बैंक के CFO भी दे चुके हैं इस्तीफा

गौरतलब है कि हाल ही में, पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) मुकुंद बार्सगडे ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद वे फिनटेक फर्म लेंडिंगकार्ट में CFO के पद पर ज्वाइन कर लिया. इसके पहले, पेटीएम पेमेंट्स बैंक के एमडी और CEO सुरिंदर चावला ने भी 8 अप्रैल को कंपनी से इस्तीफा दिया था. यानी आरबीआई की तरफ से पेटीएम बैंक पर लिए गए एक्शन के बाद से कंपनी की हालत बिगडती ही जा रही है.

स्टॉक ब्रोकर प्लेटफार्म है पेटीएम मनी

पेटीएम मनी लिमिटेड एक स्टॉक ब्रोकर और डिपॉजिटरी पार्टिसिपेंट है, जो इक्विटी और डेरिवेटिव ट्रेडिंग,डिपॉजिटरी सर्विसेज और IPO में निवेश से जैसी सर्विसेज देती है. यह सेबी से रजिस्टर्ड है और यह PFRDA के साथ पॉइंट ऑफ प्रेजेंस के रूप में भी रजिस्टर है, जो नेशन पेंशन सिस्टम यानी एनपीएस (NPS) में निवेश की पेशकश करता है.
वन97 कम्युनिकेशंस का शेयर भी लगातार गिरता जा रहा है. शुक्रवार यानी अंतिम कारोबारी सत्र में भी इसके शेयर .59% की गिरावट के साथ 370 रुपए के स्तर पर बंद हुए.

Published - May 5, 2024, 11:38 IST