Oyo IPO Cancelled: Oyo ने अपना IPO लाने का प्लान एक बार फिर टाल दिया है. Oyo ने मार्च 2023 में सेबी के पास IPO कागज जमा किए थे. हालांकि अब ओयो होटल्स की पेरेंट कंपनी ओरावेल स्टेज़ ने कागज ने वापस ले लिये हैं. यह दूसरी बार था जब Oyo खुद को लिस्ट करना चाह रही थी. हालांकि, कंपनी अपने 45 करोड़ डॉलर के कर्ज को रिफाइनेंस करने के बाद फिर से IPO के लिए फाइल कर सकती है. दरअसल Oyo 3 से 4 अरब डॉलर की वैल्यूएशन पर निवेशकों से फंड जुटाना चाह रही है. यह इसकी 10 अरब डॉलर की वैल्यूएशन से 70 फीसद कम है.
क्यों वापस किया IPO
ओयो अपनी रिफाइनेंसिंग के प्लान को फाइनल करने के नजदीक है. इसके तहत कंपनी 9-10% सालाना की दर पर बांड जारी करके 35-45 करोड़ डॉलर जुटा रही है. मौजूदा नियमों के मुताबिक, उसे SEBI के पास अपनी फाइलिंग को रिवाइज करना पड़ेगा. हालांकि रिफाइनेंसिग अभी एडवांस स्टेज में है इसलिए मौजूदा स्थिती में कंपनी को IPO लाना मुनासिब नहीं लगता है. दावा किया गया है कि ओयो ने वित्त वर्ष 24 में 99 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया।
पहली बार 2021 में IPO
ओयो ने पहली बार 2021 में आईपीओ के लिए आवेदन किया था. कंपनी 1.2 अरब डॉलर जुटाना चाहती थी. लेकिन सेबी ने कंपनी को कागज को अपडेट करने के बाद फिर से दाखिल करने के लिए कहा था. वैश्विक तकनीकी मंदी और वैल्यूएशन में रीसेट की वजह से कई नई जमाने की कंपनियों ने आईपीओ योजनाओं को वापस कर लिया था. ओयो ने दूसरी बार गोपनीय तरीके से छोटे आईपीओ के लिए आवेदन किया था, जिसका लक्ष्य नए शेयर जारी करके 40-60 करोड़ डॉलर जुटाना था. नई फंडिंग के कुछ हिस्सों का इस्तेमाल इसके कर्ज कम करने के लिए भी किया जाएगा. बता दें कि Oyo अपने रिफाइनेंसिंग प्लान को पूरा करने के नजदीक होने पर IPO कागज फाइल करने का प्लान बना रही थी.