Reliance Industries Employees: देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज में भी कर्मचारी खुश नहीं हैं. इस वजह से एक साल में 1 लाख 67 हजार से अधिक कर्मचारियों ने रिलायंस की नौकरी छोड़ दी है. रिलायंस इंडस्ट्रीज की सालाना रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 2022-23 में रिलायंस इंडस्ट्रीज के कुल 1,67,391 कर्मचारियों ने खुद को कंपनी से अलग कर लिया. इसमें से 41,818 कर्मचारी रिलायंस जियो के और 1,19,229 कर्मचारी रिलायंस रिटेल के हैं.
हालांकि कंपनी में नए लोगों के भर्ती होने का आंकड़ा भी अच्छा है. पिछले वित्त वर्ष में रिलायंस जियो ने 70,418 नए कर्मचारियों को भर्ती किया है. रिलायंस इंडस्ट्रीज की सालाना रिपोर्ट में बताया गया है कि रिलायंस जियो में कुल 95,326 कर्मचारी काम करते हैं. कंपनी ने अपने कर्मचारियों को कुल 1,43,439,839 घंटों की ट्रेनिंग दी है. पिछले वर्षों की तुलना में रिलायंस इंडस्ट्रीज छोड़ने वालों की संख्या में इस वर्ष इजाफा हुआ है. वित्त वर्ष 2021-22 की तुलना में वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी छोड़ने वाले कर्मचारियों की संख्या में 64.8 फीसद की बढ़ोतरी हुई है.
कर्मचारियों ने क्यों छोड़ी कंपनी?
रिलायंस इंडस्ट्रीज के कर्मचारियों ने इतनी बड़ी संख्या में खुद को कंपनी से अलग क्यों किया इसका अब तक कोई ठोस कारण सामने नहीं आया है. लेकिन बताया जा रहा है कि देश में रिटेल और टेलीकॉम सेक्टर में बढ़ती हायरिंग का फायदा लेने के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज के कर्मचारियों ने कंपनी छोड़ने का फैसला लिया होगा. इसके अलावा, यह भी कहा जा रहा है कि रिटेल और टेलीकॉम सेगमेंट में अपना रोल बदलने से नाखुश कर्मचारियों ने भी कंपनी को छोड़ने का फैसला लिया होगा.
RIL देता है कर्मचारियों को ट्रेनिंग
रिलायंस इंडस्ट्रीज की सालाना रिपोर्ट में कर्चारियों के छोड़ने और भर्ती करने की जानकारी दी गई है. कंपनी का कहना है कि पूरे साल के दौरान अपने कर्मचारियों की बेहतर मानसिक और शारीरिक स्थिति के लिए कंपनी ने अच्छी ट्रेनिंग की व्यवस्था की और इससे कर्मचारियों को काम करने में सुविधा हुई.