1. साल 2030 तक एक लाख करोड़ का निवेश करेगी ONGC
देश की दिग्गज सरकारी कंपनी ऑयल ऐंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन यानी ओएनजीसी साल 2030 तक 1 लाख करोड़ रुपए के निवेश की तैयारी कर रही है. इस निवेश के जरिए कंपनी लो कार्बन एनर्जी कारोबार को बढ़ावा देगी.
2. GQG पार्टनर्स ने ने ली अदानी में बड़ी हिस्सेदारी
अमेरिका की निवेश फर्म GQG पार्टनर्स ने एक बार फिर से अदानी ग्रुप में बड़ी हिस्सेदारी खरीदी है. इस बार GQG पार्टनर्स ने अदानी पावर में 1.1 अरब डॉलर का निवेश करते हुए 8.1 प्रतिशत हिस्सेदारी ली है। GQG पार्टनर्स ने शेयर बाजार में 31 करोड़ शेयरों की खरीदारी कर यह हिस्सेदारी हासिल की है। यह बाजार से शेयर खरीद का अब तक का सबसे बड़ा सौदा है…
3. जी के खिलाफ IDBI Bank की याचिका पर 31 अगस्त को होगी सुनवाई
नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्राइब्यूनल यानी NCLAT ने कहा है कि वह Zee Entertainment के खिलाफ IDBI Bank की याचिका पर 31 अगस्त को सुनवाई करेगा. बैंक ने अपनी करीब 150 करोड़ रुपए की बकाया वसूली के लिए यह याचिका दायर की है.
4. Bata India करेगी Adidas से साझेदारी
बाटा इंडिया भारतीय बाजार में रणनीतिक साझेदारी के लिए दिग्गजस्पोट्र्सवेयर मैन्युफैक्चरर Adidas से बातचीत कर रही है. इस खबर के आने के बाद बाटा इंडिया के शेयर गुरुवार को 7 फीसदी से ज्यादा की उछाल के साथ 1767.95 रुपए तक पहुंच गए.
5.स्कोडा ने चाकन से किया 6 लाख से ज्यादा कारों का निर्यात
स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया ने पुणे के चाकन प्लांट से 6 लाख से ज्यादा कारों का निर्यात कर लिया है. यह जर्मनी के फॉक्सवैगन समूह की भारतीय सब्सिडियरी है. भारत में कंपनी स्कोडा, फॉक्सवैगन, ऑउडी, पोर्श और लैंबरगिनी ब्रैंड की कारें बेचती है.
6. Inox Wind के प्रमोटर्स ने लगाए 500 करोड़ रुपए
Inox Wind के प्रमोटर और प्रमोटर ग्रुप एंटिटी ने कंपनी में 500 करोड़ रुपए का और निवेश किया है. इस पैसे से कर्ज का भुगतान किया जाएगा.
7. Teck’s के कोयला कारोबार को खरीदना चाहती है JSW Steel
JSW Steel , Teck’s के कोयला कारोबार ‘Elk Valley’ का 75 फीसदी हिस्सा खरीदने पर विचार कर रही है. यह सौदा करीब 8 अरब डॉलर का हो सकता है. इसके पहले स्विट्जरलैंड की कंपनी ग्लेनकोर इस कारोबार को खरीदने की कोशिश कर चुकी है.
8. बहरीन स्टील ने किया KSA Green से समझौता
बहरीन की कंपनी बहरीन स्टील ने एस्सार समूह के KSA Green Steel Project से करार किया है. इसके तहत एस्सार को ग्रीन स्टील अरबिया प्रोजेक्ट के लिए आयरन ओर की सप्लाई करनी होगी.
9. सुपर ओयो होटेल्स की संख्या 1000 के पार
हॉस्पिटलिटी टेक्नोलॉजी कंपनी OYO ने कहा है कि उसके ‘सुपर ओयो’ होटलों की संख्या एक हजार के पार हो गई है. कंपनी मौजूदा वित्त वर्ष के अंत तक ऐसे होटलों की संख्या 1500 तक पहुंचाना चाहती है. लगातार अच्छी क्वालिटी कस्टमर एक्सपीरियंस वाले होटलों को यह सर्टिफिकेट कंपनी देती है.
10. एयर इंडिया देगी 30 फीसद तक सेल
एयर इंडिया ने अपने सभी डोमेस्टिक और इंटरनेशनल रूट्स के लिए 96 घंटे के सेल का ऐलान किया है. इसके जरिए ग्राहकों को टिकटों पर 30 फीसद तक का डिस्काउंट दिया जाएगा. यह सेल गुरुवार से ही शुरू हो गई है.
11. Gen Z के लिए फ्लिपकार्ट ने लॉन्च किया Spoyl
ई-कॉमर्स कंपनी Flipkart ने Gen Z shoppers के लिए नया फैशन ऐप प्लेटफॉर्म Spoyl लॉन्च किया है. इस पर 40 हजार से ज्यादा फैशन उत्पादों का कलेक्शन होगा.
12. RenewBuy को मिली 4 करोड़ डॉलर की फंडिंग
closes $40 million series D funding round
RenewBuy said it now has the opportunity to expand its tech platform into 11 countries
Insurtech कंपनी RenewBuy ने डी सीरीज के फंडिंग राउंड में 4 करोड़ डॉलर की रकम जुटा ली है. यह फंड जापानी बीमा कंपनी दाई-ईची लाइफ होल्डिंग से मिली है.
13. HP Adhesives के शेयरों में उछाल
HP Adhesives के शेयर गुरुवार को 7 फीसदी की उछाल के साथ 538.20 रुपए की रिकॉर्ड ऊंचाई तक पहुंच गए. कंपनी ने कहा है कि शेयरों के विभाजन के लिए 4 सितंबर को बोर्ड की बैठक होगी. कारोबार के अंत में शेयर 5.74% की तेजी के साथ 531.85 रुपए पर बंद हुआ.
14. IRFC का शेयर 6% टूटा
इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन यानी IRFC का शेयर गुरुवार को 6 फीसद तक टूटकर 46.70 रुपए तक पहुंच गया. बुधवार को यह खबर आई थी कि सरकार IRFC में ओएफएस के जरिए कुछ हिस्सेदारी बेचेगी. इस खबर के आने के से बुधवार को कारोबार के दौरान IRFC का शेयर 52.71 रुपए की रिकॉर्ड ऊंचाई तक पहुंच गया था.