OLA का इलेक्ट्रिक स्‍कूटर हुआ 10,000 रुपये सस्‍ता

ओला ने S1 X मॉडल को इस साल फरवरी में 79,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया था

Ola Electric

Ola Electric

Ola Electric

OLA Electric Scooter Price Cut: ओला इलेक्ट्रिक ने सोमवार को अपने एंट्री लेवल के मॉडल OLA S1 X के सभी मॉडल्‍स्‍ की कीमतों में 5,000 रुपये से लेकर 10,000 रुपये तक की कटौती कर दी. कीमतों में इस कटौती के साथ ही ओला का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर अब परंपरागत स्कूटर मॉडलों के आसपास पहुंच गया है.

ओला ने S1 X मॉडल को इस साल फरवरी में 79,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया था. इसके सबसे हाई मॉडल की कीमत 1,09,999 रुपये रखी गई थी.

ओला इलेक्ट्रिक के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर अंशुल खंडेलवाल ने अपने ऑनलाइन संबोधन में कहा कि इस एंट्री लेवल स्कूटर की कीमतें तत्काल प्रभाव से कम कर दी गई हैं और अगले सप्ताह से इनकी आपूर्ति भी शुरू हो जाएगी. कटौती की घोषणा के बाद इस मॉडल के शुरुआती मॉडल की कीमत 69,999 रुपये हो गई है जबकि सबसे हाई मॉडल की कीमत अब 99,999 रुपये होगी.

खंडेलवाल ने कहा कि भारत को और भी बहुत कुछ चाहिए. भारत को एक ऐसी कीमत की जरूरत है जिस पर उपभोक्ता वास्तव में ईवी को अपना सकें. उन्होंने कहा कि एक औसत इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत एक लाख रुपये रहने के बीच उपभोक्ताओं से ऐसी प्रतिक्रिया मिली है कि जब इसकी कीमतें पेट्रोल स्कूटर के बराबर होंगी तो वे उसके बारे में सोचेंगे. इस राय को ही ध्यान में रखते हुए कीमतों में कटौती का फैसला किया गया है.

Published - April 15, 2024, 05:09 IST