ओला कैब्स के नाम से ऐप आधारित कैब सेवा देने वाली कंपनी एनी टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड का घाटा वित्त वर्ष 2021-22 में बढ़कर 3,082 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है. बिजनेस इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म टॉफलर को प्राप्त वित्तीय आंकड़ों के अनुसार सालाना आधार पर कंपनी का घाटा दोगुना से अधिक हो गया है.
टॉफलर की ओर से जारी एक बयान के अनुसार एनी टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड का वित्त वर्ष 2021-22 में राजस्व 1,350 करोड़ रुपए रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 49 फीसद अधिक है. बयान के अनुसार सीमक्षाधीन वित्त वर्ष में कंपनी को शुद्ध घाटा 3,082 करोड़ रुपए रहा. यह इससे पिछले वित्त वर्ष से 132 फीसद अधिक है.
समीक्षाधीन अवधि में कंपनी का कुल खर्च 1,539 करोड़ रहा. हालांकि ओला की ओर से इस बारे में प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है. बता दें कि ओला भारत, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और ब्रिटेन के 250 से अधिक शहरों में कैब सेवाएं प्रदान करती है. ओला ने हाल ही में बैटरी से चलने वाले स्कूटर बेचना शुरू किया है. वित्त वर्ष 2022 में इससे कंपनी को 373.4 करोड़ रुपए का राजस्व मिला है, जबकि वित्त वर्ष 2021 में यह सिर्फ 86 लाख रुपए था.