Gig Workers के लिए सबसे घटिया कंपनी है Ola और Porter

‘Fairwork India Ratings 2023’ के तहत भारत के 12 डिजिटल श्रम प्लेटफॉर्म्स का मूल्यांकन किया गया

Gig Workers के लिए सबसे घटिया कंपनी है Ola और Porter

अस्थायी (Gig) श्रमिकों की कामकाजी परिस्थितियों के मामले में कैब एग्रीगेटर कंपनी Ola और लॉजिस्टिक कंपनी Porter को डिजिटल श्रम प्लेटफॉर्म के बीच सबसे कम अंक मिले हैं. इस रेटिंग में टाटा के स्वामित्व वाली Big Basket ने शीर्ष पर रही है. ‘Fairwork India Ratings 2023’ के तहत भारत के 12 डिजिटल श्रम प्लेटफॉर्म्स का मूल्यांकन किया गया. ये प्लेटफॉर्म्स घरेलू और व्यक्तिगत देखभाल, लॉजिस्टिक, खाद्य वितरण और परिवहन जैसे क्षेत्रों में सेवाएं देते हैं.

इनमें Amazon Plex, Big Basket, BluSmart, Dunzo, Flipkart, Ola, Porter, Swiggy, Uber, Urban कंपनी, Zepto और Zomato शामिल हैं. इस संबंध में जारी रिपोर्ट में कहा गया, ‘‘इस साल, किसी भी मंच को अधिकतम 10 में छह से अधिक अंक हासिल नहीं हुए हैं.’’

Big Basket को सबसे ज्यादा 6 अंक मिले हैं. इसके बाद BluSmart, Swiggy, Urban कंपनी और Zomato को 5-5 अंक मिले. Zepto को 10 में 4, Flipkart को 3, Amazon Plex को 2 और Dunzo तथा Uber को 1-1 अंक मिले. Ola और Porter को शून्य अंक मिले. Fairwork ने इन मंच का मूल्यांकन 5 सिद्धांतों के आधार पर किया. ये सिद्धांत हैं- उचित वेतन, उचित शर्तें, उचित अनुबंध, निष्पक्ष प्रबंधन और उचित प्रतिनिधित्व.

Published - October 30, 2023, 05:00 IST