SpiceJet ने बढ़ाई पायलटों की सैलरी, क्या संकट से उबर गई कंपनी?

SpiceJet ने अपने पायलटों की सैलरी बढ़ाकर 7.5 लाख रुपए प्रति महीना कर दी है.

SpiceJet ने बढ़ाई पायलटों की सैलरी, क्या संकट से उबर गई कंपनी?

Spice Jet से जुड़ी दो खबरें सुर्खियों में है. पहली ये कि कंपनी ने 16 मई 2023 से अपने पायलटों की सैलरी बढ़ाकर 7.5 लाख रुपए प्रति महीना कर दी है. इससे पहले नवंबर 2022 में कंपनी ने सैलरी में संशोधन किया था जब 80 घंटे की उड़ान भरने पर pilots की सैलरी बढ़ाकर 7 लाख रुपए प्रति महीना की गई थी. इस बार की बढ़ोतरी कंपनी की 18वीं सालगिरह की जशन के चलते बढ़ाई गई है. कंपनी ने 23 मई, 2005 को Delhi से Ahmedabad के बीच पहली उड़ान भरी थी. दूसरी खबर ये है कि कंपनी ने 15 जून तक अपने 4 बंद पड़े विमानों को दोबारा शुरू करने का लक्ष्य तय किया है. इन चार विमानों में दो Boeing 737 और दो Q400 शामिल हैं. दरअसल कंपनी की आने वाले पीक travel season का फायदा उठाने के लिए 25 बंद खड़े विमानों को दोबारा शुरू करने की योजना है. 24 जून को शेयर करीब 8 फीसदी की मजबूती लेकर बंद हुआ था.

क्या HPCL में हो पाएगा MRPL का विलय?

पेट्रोलियम मंत्रालय मेंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्‍स लिमिटेड यानी MRPL के हिंदुस्‍तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड यानी HPCL के साथ मर्जर के प्रस्‍ताव को तैयार कर रहा है.  ये दोनों कंपनियां शेयर बाजर में लिस्‍टेड हैं. ये ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन यानी ONGC की सब्सिडियरी कंपनियां हैं. ONGC ने 5 साल पहले जब HPCL का अधिग्रहण किया था. तभी MRPL-HPCL के विलय का प्रस्‍ताव सामने रखा गया था. लेकिन अब तक इस पर बात आगे नहीं बढ़ पाई. पर अब पेट्रोलियम मंत्रालय की ओर से इस मर्जर प्रस्ताव पर जोर दिया जा रहा है. और माना जा रहा है कि MRPL के HPCL के साथ इस मर्जर की प्रक्रिया को शेयर स्वैप यानी एक कंपनी के शेयरों के बदले दूसरे कंपनी के शेयर देकर पूरा किया जा सकता है.

कौन खरीदेगा Glenmark Life Sciences?

Glenmark Life Sciences को खरीदने की दौड़ में 4 कंपनियों के नाम सामने आ रहे हैं. इन 4 कंपनियों में Ahmedabad के Nirma group के अलावा अमेरिका की 3 private equity यानी PE कंपनियां भी शामिल हैं. इन तीन PE कंपनियों में KKR, Blackstone और BPEA-EQT शामिल हैं. दरअसल Glenmark Pharma की Glenmark Life Sciences में 82.8 फीसदी हिस्सेदारी है. 24 मई की क्लोजिंग के हिसाब से इस हिस्से की वैल्यू करीब 5450 करोड़ रुपए की है. और इस डील की रकम से Glenmark Pharma अपना नेट कर्ज कम करना चाहती है जो मार्च 2023 के अंत तक 2,904 करोड़ रुपए पर था. दूसरी ओर Nirma group को इस डील से हेल्थ सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करने में मदद मिलेगी. जुलाई 2016 में करीब 9400 करोड़ रुपए में Nirma group ने Lafarge India के एसेट खरीद कर सीमेंट सेक्टर में एंट्री ली थी. इसके बाद फरवरी 2020 में Nirma group ने 5,500 करोड़ रुपए में Emami cement के assets को खरीदा था. हाल की बात करें तो अप्रैल 2023 में Nirma group ने eye drop और contact lens बनाने वाली कंपनी Stericon Pharma को करीब 350 करोड़ रुपए की रकम में खरीदा था.

कॉर्पोरेट से जुड़ी खबरें और भी हैं. जानने के लिए हमारा खास शो कॉर्पोरेट सेंट्रल.

Published - May 25, 2023, 01:02 IST