NVIDIA और Infosys में करार
AI से जुड़ी अमेरिकी कंपनी NVIDIA और भारतीय आईटी कंपनी Infosys ने AI applications और solutions के लिए करार किया है. इन्फोसिस की पहली AI ऑफरिंग Topaz के नाम से आ रही है.
अब एक और एयरलाइन संकट में
अकासा एयर 43 पायलटों के इस्तीफे के बाद संकट में आ गई है… कंपनी ने कहा कि अगर ऐसे ही हालात रहे तो उसे अपना ऑपरेशन बंद करना पड़ सकता है… पायलटों के अचानक इस्तीफे की वजह से कंपनी को सितंबर में हर दिन 24 उड़ानें कैंसिल करनी पड़ीं… एयरलाइन ने मंगलवार को दिल्ली हाईकोर्ट में यह जानकारी दी… एयरलाइन के वकील ने जस्टिस मनमीत प्रीतम सिंह अरोड़ा से कहा कि नौकरी छोड़ने वाले पायलटों ने नोटिस अवधि पूरी नहीं की जिस वजह से एयरलाइन को रोजाना कई उड़ानें रद्द करने पर मजबूर होना पड़ा है…
अदानी ग्रीन में 30 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी Total Energies
फ्रांस की कंपनी Total Energies ने भारत की अदानी ग्रीन के साथ जॉइंट वेंचर बनाया है. इसमें टोटल एनर्जीज 30 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी. हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट के बाद दोनों कंपनियों के बीच पहली बार इस तरह का करार हुआ है.
अक्टूबर से कॉमर्शियल वाहनों के दाम बढ़ाएगी टाटा मोटर्स
Tata Motors ने अक्टूबर से अपने commercial vehicle के दाम में 3% तक बढ़त करने का ऐलान किया है. कंपनी का कहना है कि कच्चे माल की बढ़ती लागत की वजह से उसे यह करना पड़ रहा है…
GIC, TPG healthcare fund ने AINU hospital को खरीदा
अमेरिकी प्राइवेट इक्विटी इनवेस्टर GIC, TPG healthcare fund और सिंगापुर sovereign fund के सपोर्ट वाले Asia Healthcare ने AINU hospital चेन का बड़ा हिस्सा करीब 600 करोड़ रुपये में खरीद लिया है. Asian Institute of Nephrology and Urology यानी AINU में निवेश के जरिए Asia Healthcare भारत के urology and nephrology segments में दांव लगा रही है…
अर्जुन मोहन बने Byju’s के CEO
Byju’s ने अर्जुन मोहन की तरक्की करते हुए उन्हें अपना इंडिया सीईओ बना दिया है. इस पद पर अब तक रहे मृणाल मोहित ने निजी वजहों से इस्तीफा देने का ऐलान किया है. मोहित पिछले साल मई से कंपनी का भारतीय कामकाज देख रहे थे…
Kuku FM ने मौजूदा निवेशकों से 2.5 करोड डॉलर जुटाए
भारतीय भाषाओं के ऑडियो कॉन्टेंट प्लेटफॉर्म Kuku FM ने अपने मौजूदा निवेशकों से 2.5 करोड डॉलर की रकम जुटाई है. इसके पहले सितंबर 2022 में कंपनी ने Series B1 funding में 2.19 करोड़ डॉलर जुटाए थे.
अक्टूबर अंत तक आ सकता है का Ola Electric IPO
E-scooter कंपनी ओला इलेक्ट्रिक अक्टूबर अंत तक अपना आईपीओ ला सकती है. एक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने आईपीओ लाने की प्रक्रिया तेज कर दी है. हाल में हुए फंड रेजिंग राउंड के दौरान कंपनी का वैल्युएशन करीब 5.4 अरब डॉलर था.
RR Kabel की अच्छी लिस्टिंग
RR Kabel की बुधवार को शेयर बाजार में 14 फीसद के प्रीमियम पर 1,179 रुपये पर लिस्टिंग हुई. कंपनी का आईपीओ प्राइस 1,035 रुपये था. दिन में कारोबार के दौरान बीएसई पर यह 1212.80 रुपये तक पहुंच गया था.
Yatra Online के IPO ने स्पीड पकड़ी
Yatra Online का IPO निवेश के तीसरे और अंतिम दिन बुधवार को 1.66 गुना सब्सक्राइब हुआ है. शुरुआती दो दिनों में इसे फीकी प्रतिक्रिया मिली थी. कंपनी इस आईपीओ से 775 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है.
Sai Silk IPO को पहले दिन मिला अच्छा रिस्पांस नहीं
Sai Silks (Kalamandir) के IPO को निवेश के पहले दिन अच्छा रिस्पांस नहीं मिला है. कंपनी का आईपीओ पहले दिन सिर्फ 0.07 गुना सब्सक्राइब हुआ है… कंपनी इस आईपीओ के जरिए 1,201 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है…
Signature Global (India) IPO की फीकी शुरुआत
रियल एस्टेट कंपनी Signature Global (India) का आईपीओ निवेश के पहले दिन 0.57 गुना सब्सक्राइब हुआ है. कंपनी इस आईपीओ के जरिए 730 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इसके लिए प्राइस बैंड 366 से 385 रुपये है.
अगले बुधवार को खुलेगा Valiant Laboratories का IPO
Valiant Laboratories का IPO 27 सितंबर यानी अगले बुधवार को निवेश के लिए खुलेगा… यह इश्यू 3 अक्टूबर को बंद होगा. कंपनी की लिस्टिंग T+3 timeline के हिसाब से होगी.
कितने टूटे रिलायंस के शेयर?
Reliance Industries यानी RIL के शेयर बुधवार को तीन फीसद से ज्यादा टूट गए. एनएसई पर कंपनी में हुई एक ब्लॉक डील में करीब 0.35 फीसद शेयरों की लेनदेन हुई है. कारोबार के दौरान रिलायंस के शेयर दो महीने के निचले स्तर 2361.60 रुपये तक पहुंच गए… कारोबार के अंत में यह 2.21% टूटकर 2382.10 रुपये पर बंद हुए.
HDFC Bank के शेयर 4 फीसद टूटे
कई एनालिस्ट के टारगेट प्राइस घटाने की वजह से देश के दिग्गज HDFC Bank के शेयर बुधवार को 4 फीसद से ज्यादा टूट गए… कारोबार के दौरान यह बीएसई पर 1560.60 रुपये के निचले स्तर पर पहुंच गए. कारोबार के अंत में यह करीब 4 फीसद टूटकर 1563.90 रुपये पर बंद हुए…
NTPC और Power Grid ऑल टाइम हाई पर
सार्वजनिक क्षेत्र की दो कंपनियां NTPC और Power Grid के शेयर ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गए हैं. इस सेक्टर में अच्छी तरक्की की संभावनाओं को देखते हुए पावर शेयरों में लगातार अच्छी मजबूती देखी जा रही है. बुधवार को कारोबार के दौरान Power Grid का शेयर ऑल टाइम हाई स्तर रुपये तक और NTPC का शेयर ऑल टाइम हाई स्तर 245.90 रुपये तक पहुंच गया. इसी तरह NTPC का शेयर ऑल टाइम स्तर 205.95 रुपये तक पहुंच गया….