1. कतर इनवेस्टमेंट अथॉरिटी यानी QIA रिलायंस रिटेल में 1 अरब डॉलर का निवेश कर सकता है. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार QIA भारत में अपना निवेश बढ़ाना चाहता है और रिलायंस रिटेल वेंचर में निवेश के लिए बातचीत कर रहा है. इस खबर के आने से दिन में रिलायंस के शेयर 3 फीसदी तक चढ़ गए. कारोबार के अंत में रिलायंस के शेयर 1.65% की तेजी के साथ 2525.70 रुपए पर बंद हुए.
2. ऐडटेक कंपनी बायजूस की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है. कंपनी के बड़े निवेशक प्रोसस के कार्पोरेट गवर्नेंस को लेकर सवाल उठाने के बाद अब एक और निवेशक Peak XV ने भी कंपनी में कॉरपोरेट गवर्नेंस को लेकर सवाल उठाए हैं. इसके पहले मंगलवार को प्रोसस ने कहा था कि बायजून ने उसकी सलाह को लगातार नजरअंदाज किया है. इस बीच BYJU’S ने कहा है कि उसने कर्मचारियों के पीएफ के सभी बकाया जमा कर दिए हैं और अब कुछ भी पेंडिंग नहीं है.
3. रिलायंस से अलग हुई कंपनी Reliance Strategic Investments का नाम 25 जुलाई से Jio Financial Services कर दिया गया है. रिलायंस से डिमर्जर के बाद जियो फाइनेंशियल का वैल्यू करीब 20 अरब डॉलर आंका जा रहा है, क्योंकि डिमर्जर के बाद इसके शेयर उम्मीद से ज्यादा 261.85 रुपए पर सेटल हुए थे.
4. एयरलाइन कंपनियों के जहाजों को इंजन सप्लाई करने वाली कंपनी प्रैट एंड विटनी… यानी P&W के GTF इंजन को लेकर मुश्किलें बढ़ गई हैं. कंपनी ने यूरोप की कई एयरलाइंस के सैंकड़ों इंजनों को रीकॉल किया है. इंजन रिकॉल की वजह उसको बनाने में इस्तेमाल हुई खराब मेटल को माना जा रहा है.
5. एलन मस्क ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर का नाम बदलकर एक्स कर दिया है.इस ऐलान के बाद ट्विटर के ब्रांड वैल्यू में 4 बिलियन से 20 बिलियन डॉलर के बीच नुकसान हुआ है.एलन मस्क ने अक्टूबर 2022 में 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर को खरीदा था. उसके बाद से कंपनी की ब्रांड वैल्यू में लगातार गिरावट देखने को मिली है.
6. अडानी डेटा नेटवर्क्स और वोडाफोन आइडिया ने दूरसंचार विभाग से 5G सेवाओं को लॉन्च करने के लिए अपने मिनिमम ऑब्लिगेशन को पूरा करने के लिए 16 अगस्त की समय सीमा बढ़ाने का आग्रह किया है..वोडाफोन आइडिया की ओर से 5G सेवाओं को शुरू करने में देरी के लिए फंडिंग की कमी को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है..
7. मुश्किल में चल रही फैशन ई-रिटेलर Myntra ने अब रीस्ट्रक्चरिंग प्लान के तहत 50 लोगों को नौकरी से निकालने फैसला किया है. यह कंपनी Flipkart ग्रुप का हिस्सा है. पिछले वित्त वर्ष में कंपनी के वित्तीय आंकड़े अच्छे नहीं थे.
8. एनसीआर केंद्रित हॉस्पिटल चेन Yatharth Hospital का आईपीओ बुधवार को निवेश के लिए खुल गया. पहले दिन यह 1.04 गुना यानी पूरी तरह से सब्सक्राइब हो गया. कंपनी ने एंकर इनवेस्टर्स से 206 करोड़ रुपए जुटा लिए हैं.
9. बुधवार को मीडिया में ऐसी खबरें आईं कि महिंद्रा ऐंड महिंद्रा ग्रुप RBL Bank में 4 फीसदी हिस्सेदारी खरीद सकता है. इस खबर के आते ही RBL Bank के शेयर में करीब 8.5 फीसदी तक उछाल आ गया. कारोबार के अंत में बीएसई पर यह करीब सवा सात फीसदी की तेजी के साथ 238.80 रुपए पर बंद हुआ. बैंक को जून तिमाही में 288 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ है.
10. ऑनलाइन गेमिंग कंपनी Delta Corp के शेयर बुधवार को करीब 4 फीसदी चढ़ गए. कंपनी के जून तिमाही के प्रॉफिट में 19% की बढ़त हुई है. कारोबार के अंत में कंपनी के शेयर करीब 3.5 फीसदी की तेजी के साथ 195.75 पर बंद हुए.
11. दिग्गज कंपनी L&T के करीब 10 हजार करोड़ रुपए के बायबैक के ऐलान करने से बुधवार को इसके शेयरों में 4 फीसद से ज्यादा की तेजी आई. कारोबार के दौरान L&T 4.21% की तेजी के साथ 2,670 रुपए पर पहुंच गया. अंत में यह 3.30% की तेजी के साथ 2646.55 रुपए पर बंद हुआ.