गुजरात में है सबसे ज्यादा पैसे वाली कंपनियां, जानिए दूसरे नंबर पर रहा कौन सा राज्य

2023 बरगंडी प्राइवेट हुरुन इंडिया 500 में कम से कम 61 कंपनियां कर्नाटक में स्थित हैं.

गुजरात में है सबसे ज्यादा पैसे वाली कंपनियां, जानिए दूसरे नंबर पर रहा कौन सा राज्य

भारत में सबसे ज्यादा मूल्यवान कंपनियां गुजरात में स्थित है. 14.7 लाख करोड़ रुपए के संचयी मूल्य वाली भारत की कम से कम 31 सबसे मूल्यवान कंपनियां गुजरात से हैं. भारत की 500 सबसे मूल्यवान कंपनियों की सूची के दूसरे संस्करण ‘2023 बरगंडी प्राइवेट हुरुन इंडिया 500’ से यह जानकारी मिली है. अदानी एंटरप्राइजेज गुजरात की सबसे मूल्यवान कंपनी है. अदानी की इस कंपनी का मूल्य 2.6 लाख करोड़ रुपए है. इसके बाद .7 लाख करोड़ रुपए के साथ अदानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन दूसरे और 1.4 लाख करोड़ रुपए के साथ अदानी ग्रीन एनर्जी तीसरे नंबर पर है.

अदानी समूह की कंपनियों का वैल्यूएशन

अदानी समूह की आठ कंपनियों का कुल मूल्य 9.9 लाख करोड़ रुपए है. यह 500 शीर्ष कंपनियों के कुल मूल्य का 4.3 फीसद है. समीक्षा अवधि के दौरान अदानी ग्रुप की कंपनियों की वैल्यूएशन 50 फीसदी (9,92,953 करोड़ रुपए) घट गई. हालांकि, अदानी-हिंडनबर्ग फैसले पर सुप्रीम कोर्ट के अदानी समूह के पक्ष में आए फैसले के बाद से 17 जनवरी 2024 तक अदानी समूह ने 4,72,636 करोड़ का मूल्य फिर हासिल कर लिया था.

स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र का योगदान

स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में सबसे ज्यादा योगदान गुजरात से है. इसमें नंबर 1 पर टोरेंट फार्मास्युटिकल्स है जिसका मूल्य 65,332 करोड़ रुपए है. इसके बाद 61,900 करोड़ रुपए के मूल्य के इंटास फार्मास्यूटिकल्स और 58,733 करोड़ रुपए के साथ जाइडस लाइफसाइंसेज है. एनर्जी ने 5 कंपनियों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है, उसके बाद केमिकल्स और कंज्यूमर गुड्स ने 4 कंपनियों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है.

दूसरे नंबर पर पश्चिम बंगाल

2023 बरगंडी प्राइवेट हुरुन इंडिया 500 की लिस्ट में 25 कंपनियां पश्चिम बंगाल में स्थित हैं. इन कंपनियों का संचयी मूल्य 10.9 लाख करोड़ रुपए है. 5,36,811 करोड़ रुपए के मूल्य के साथ, आईटीसी पश्चिम बंगाल की सबसे मूल्यवान कंपनी है. इसके बाद 1,07,466 करोड़ रुपए के साथ ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज और 93,606 करोड़ रुपए के साथ श्री सीमेंट है.

सबसे पुरानी ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज

उम्र के लिहाज से 1892 में स्थापित ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज 1,07,466 करोड़ रुपए के मूल्यांकन के साथ सबसे पुरानी है. इसके बाद 1899 में स्थापित CESC है, जिसका मूल्य 11,221 करोड़ रुपए है. वहीं तीसरे नंबर पर 1910 में स्थापित ITC है, जिसका मूल्यांकन 5,36,811 करोड़ रुपए है.

61 कंपनियां कर्नाटक में स्थित

2023 बरगंडी प्राइवेट हुरुन इंडिया 500 में कम से कम 61 कंपनियां कर्नाटक में स्थित हैं. इनमें से 35 स्टार्टअप हैं. कर्नाटक की कंपनियों का संचयी मूल्य 22 लाख करोड़ रुपए है. कर्नाटक की सबसे मूल्यवान कंपनी इंफोसिस है जिसकी वैल्यूएशन 5.7 लाख करोड़ रुपए है. इसके बाद 2.8 लाख करोड़ रुपए के साथ टाइटन कंपनी और 2 लाख करोड़ रुपए के साथ विप्रो है.

कर्नाटक में टॉप स्टार्टअप

2023 बरगंडी प्राइवेट हुरुन इंडिया 500 में कर्नाटक के टॉप स्टार्टअप में 65,400 करोड़ रुपए के मूल्यांकन के साथ स्विगी, 58,500 करोड़ रुपए के साथ जेरोधा और 56,800 करोड़ रुपए के साथ रेज़रपे शामिल हैं.

Published - February 13, 2024, 03:54 IST