Vistara के यात्रियों को मिल सकती है राहत! विस्तारा सीईओ ने दिया बड़ा अपडेट 

पायलट्स की कमी के चलते एयरलाइंस को उड़ानों में समस्या का सामना करना पड़ा और कई उड़ानें रद्द भी करनी पड़ीं.

Vistara के यात्रियों को मिल सकती है राहत! विस्तारा सीईओ ने दिया बड़ा अपडेट 

एयरलाइन विस्तार की क्राइसिस जल्दी ही खत्म हो सकती है. विस्तार के मुख्य कार्यकारी अधिकारी यानी सीईओ विनोद कन्नन ने इसकी जानकारी दी है. विनोद कन्नन ने कहा कि 98 प्रतिशत से अधिक पायलटों ने नए अनुबंध पर हस्ताक्षर कर दिए हैं और इस महीने की उड़ानें सप्ताह के अंत तक ठीक होने की उम्मीद है.

विस्तारा की कई उड़ानें रद्द 

गौरतलब है कि विमानन कंपनी विस्तारा की कई उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. दरअसल, पायलट्स की कमी के चलते इस हफ्ते की शुरुआत में ही कंपनी को एयरलाइंस को परिचालन में बड़ी समस्या का सामना करना पड़ा. इसके चलते एयरलाइन कंपनी को कई उड़ानों को रद्द करना पड़ा. इससे यात्री को भी बहुत परेशानी हुई.

कंपनी के सीईओ ने दी जानकारी 

विनोद कन्नन ने अब एक बयान में कहा कि एयरलाइन की हालात में पहले से बहुत सुधार हुआ है. पायलट्स से बात की गई है और इस सप्ताह के अंत तक अप्रैल, 2024 के बाकी दिनों के लिए परिचालन सामान्य हो जाएगा, कंपनी बड़ी संख्या में पायलट्स की भर्ती कर रही है.

पायलट्स के मन में कई सवाल और चिंताएं 

विनोद कन्नन ने बताया कि कुछ पायलटों के मन में कंपनी की हालत देखते हुए जॉइनिंग से पहले कुछ चिंताएं और कई सवाल हैं, जिन पर बातचीत की जा रही है. वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि एयरलाइन की सभी चिंताओं को दूर करने के लिए उनसे बातचीत हो रही है और 98 प्रतिशत से अधिक पायलटों ने नए अनुबंध पर हस्ताक्षर भी कर दिए हैं. यानी इन पायलट्स ने एयरलाइन के साथ जुड़ने का फैसला कर लिया है. आपको बता दें कि विस्तारा में लगभग 1,000 पायलट हैं.

वेतन होगा संशोधन

इससे पहले सूत्रों ने कहा था कि पायलटों के एक वर्ग ने नए अनुबंध के बारे में चिंता जताई है, जिससे वेतन में संशोधन होगा. कन्नन ने कहा कि एयरलाइन मौजूदा घटनाक्रम से तेजी से निपट रही है और नए पायलटों को नियुक्त किया जा रहा है. साथ ही उनके वेतन से लेकर बाकि चिंताओं पर भी कंपनी बात कर रही है.

Published - April 7, 2024, 10:31 IST