माइक्रोसॉफ्ट ने इस शहर में खरीदी 48 एकड़ जमीन, बनाएगी डेटा सेंटर

कंपनी ने जमीन पर प्रीमियम का भुगतान किया है.

माइक्रोसॉफ्ट ने इस शहर में खरीदी 48 एकड़ जमीन, बनाएगी डेटा सेंटर

माइक्रोसॉफ्ट कॉर्पोरेशन ने हाल ही में नई जमीन खरीदी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अपने डेटा सेंटर्स का विस्तार करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट ने हैदराबाद में 48 एकड़ जमीन खरीदी है. डेटा एनालिटिक्स फर्म प्रॉपस्टैक के एक दस्तावेज़ का हवाला देते हुए इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट में इस सौदे की कीमत लगभग 267 करोड़ रुपए बताई गई है.

साई बालाजी डेवलपर्स से खरीदी जमीन

रिपोर्ट में कहा गया है कि यह जमीन लैंड एग्रीगेटर साई बालाजी डेवलपर्स से खरीदी गई थी. जमीन खरीदने का मकसद माइक्रोसॉफ्ट का भारत में अपने डेटा सेंटर बिजनेस का विस्तार करना है. वह इस क्षेत्र में सबसे बड़े डेटा सेंटर्स में से एक विकसित करेगा.

जमीन पर प्रीमियम का भुगतान

यह संपत्ति हैदराबाद मुख्य शहर से 40 किमी दूर है. कंपनी ने जमीन पर प्रीमियम का भुगतान किया है. माइक्रोसॉफ्ट के पास पहले से ही पुणे, मुंबई और चेन्नई में डेटा सेंटर का एक नेटवर्क है, जो पिछले पांच वर्षों से चालू है.

फ्लेक्सिबल ऑफिस स्पेस सेगमेंट

माइक्रोसॉफ्ट ने डेटा सेंटर बिजनेस के लिए हैदराबाद में अन्य दो जमीनों का अधिग्रहण किया है. ऑर्गनाइजेशन फ्लेक्सिबल ऑफिस स्पेस सेगमेंट में अपनी मौजूदगी बढ़ाना चाहता है. माइक्रोसॉफ्ट हैदराबाद से एक इंडिया डेवलपमेंट सेंटर चलाता है जो बेंगलुरु और नोएडा के इसका अलावा मुख्य कैंपस है.

Published - May 7, 2024, 06:07 IST