UK की इकोनॉमी से बड़ी हुई माइक्रोसॉफ्ट, मार्केट कैप 3 ट्रिलियन डॉलर के पार

इसके साथ ही दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट, आईफोन निर्माता कंपनी एप्पल (Apple) के बाद यह आंकड़ा छूने वाली दूसरी कंपनी बन गई है.

UK की इकोनॉमी से बड़ी हुई माइक्रोसॉफ्ट,  मार्केट कैप 3 ट्रिलियन डॉलर के पार

Microsoft Share: दुनिया की प्रमुख सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) का मार्केट कैप 3 ट्रिलियन डॉलर के स्तर को पार कर गया है. इसके साथ ही दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट, आईफोन निर्माता कंपनी एप्पल (Apple) के बाद यह आंकड़ा छूने वाली दूसरी कंपनी बन गई है. इसके शेयर में भी तेजी देखी जा रही है. माइक्रोसॉफ्ट के शेयर आज यानी गुरुवार को नेसडेक (NASDAQ) पर 3.66 रुपए की तेजी के साथ 402.56 डॉलर पर ट्रेड कर रहे थे. इससे पहले बुधवार को कंपनी ने अपना 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर भी छू लिया.

एप्पल को कर दिया था पीछे

माइक्रोसॉफ्ट का बाजार पूंजीकरण (Market Capitalization) 24 जनवरी बुधवार को 3 ट्रिलियन डॉलर के आंकड़े को पार कर गया. इससे पहले, एप्पल ने यह पिछले साल जून में इस आंकड़े को पार कर लिया था. कुछ समय पहले माइक्रोसॉफ्ट की मार्केट वैल्यू एप्पल से भी ज्यादा हो गई थी. लेकिन बाद में यह फिर से दूसरे नंबर पर आ गई. इसके बाद से दोनों कंपनियों में नंबर वन के लिए टक्कर जारी है. अज सुबह इसके शेयर 401.53 रुपए पर खुले.

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के चलते कंपनी कि कमाई में तेजी

माइक्रोसॉफ्ट के शेयरों में लगातार तेजी बनी हुई है. यह तेजी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) में कंपनी के बढ़ते दबदबे के चलते देखी जा रही है. निवेशकों को उम्मीद है कि आगे भी एआई सेगमेंट की लोकप्रियता माइक्रोसॉफ्ट की कमाई को तेजी से बढ़ाएगी. गौरतलब है कि माइक्रोसॉफ्ट ने ओपनएआई (OpenAI Inc) के साथ मिलकर बाजार में पकड़ मजबूत बनाना शुरू कर दिया है.

शेयर में आएगी आगे भी तेजी

गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से क्लाउड कंप्यूटिंग इंफ्रास्ट्रक्चर में एआई की मांग में बड़ी बढ़ोतरी हुई है. माइक्रोसॉफ्ट ने इससे फायदा कमाने की तैयारी कर ली है. ब्लूमबर्ग की इंटेलिजेंस की रिपोर्ट के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2024 में एआई से कंपनी के राजस्व में लगभग 15 फीसद की बढ़ोतरी होने वाली है. इस मजबूत वृद्धि के चलते माइक्रोसॉफ्ट के शेयरों की मांग अचानक से बहुत ज्यादा बढ़ गई है. यही वजह है कि लगभग 90 फीसद विशेषज्ञ इसके शेयर को खरीदने की सलाह दे रहे हैं.

Published - January 25, 2024, 02:43 IST