चार सेकंड से कम में 100 की रफ्तार, आने वाली है ये नई इलेक्ट्रिक कार

MG Motor इंडिया ने भारत में नई EV 'ऑल-इलेक्ट्रिक कन्वर्टिबल रोडस्टर, साइबरस्टर' की पहली झलक दिखा दी है.

चार सेकंड से कम में 100 की रफ्तार, आने वाली है ये नई इलेक्ट्रिक कार

भारत के JSW ग्रुप और चीनी कार निर्माता SAIC मोटर के स्वामित्व वाली MG Motor इंडिया ने भारत में नई EV ‘ऑल-इलेक्ट्रिक कन्वर्टिबल रोडस्टर, साइबरस्टर’ की पहली झलक दिखा दी है. कंपनी ने दावा किया कि साइबरस्टर महज 3.2 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है. जेएसडब्ल्यू ग्रुप के चेयरमैन सज्जन जिंदल ने कहा है कि वे हर 3-4 महीने में एक इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च करना चाहते हैं. जिंदल ने चीन की एसएआईसी से साझेदारी को अंतिम रूप देने की घोषणा करते हुए कहा कि चीन की एसएआईसी और भारत की जेएसडब्ल्यू ग्रुप की साझेदारी से बनने वाली गाड़ियां भारत में ‘मारुति’ ब्रांड के जैसा बाजार बना सकती है.

क्या है इस नई EV की खासियत?

एमजी मोटर ने एमजी 5 और एमजी साइबरस्टर के साथ एमजी 4 ईवी हैचबैक भी प्रदर्शित किए. एमजी साइबरस्टर का आउटलुक शानदार है. इसमें एलईडी हेडलाइट्स और लंबा बोनट है. कार में पीछे तीर के आकार की टेललाइट्स हैं. साइबरस्टर में इलेक्ट्रॉनिक रूप से खुलने वाले दरवाजे हैं. आमतौर पर यह सुविधा कीमती और खास सेगमेंट में दी गई होती है. एमजी साइबरस्टर के इंटीरियर में चार झुकी हुई स्क्रीन हैं जिसमें दो-स्पोक मल्टीफ़ंक्शन स्टीयरिंग व्हील है जिसमें गियर कंट्रोल भी है. इसमें 77 kWh बैटरी पैक दिया गया है. यह कार 535 bhp और 725 Nm का टॉर्क जेनरेट करती है जो एक बार चार्ज करने पर 580 किमी का सफर तय कर सकती है. इसकी रफ्तार 3.2 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की है.

कब लॉन्च होगी नई कार?

एमजी साइबरस्टर को 2024 के बीच अंतरराष्ट्रीय बाजारों में लॉन्च किया जाना है. इस ऑल-इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार की कीमत लगभग 53 लाख रुपये होने का अनुमान है. जेएसडब्ल्यू (JSW) ग्रुप से नए फंड मिलने के बाद, एमजी मोटर (MG Motor) देश में अपने इलेक्ट्रिक वाहन कारोबार को बढ़ाने के लिए तैयार है. एमजी मोटर E260 EV प्लेटफॉर्म पर बेस्ड 2 नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने वाला है. एमजी की नई एमपीवी वूलिंग क्लाउड EV पर आधारित होगी जो अभी इंडोनेशिया में बेची जाती है. यह लगभग 4.3 मीटर लंबी है और 2,700 मिमी व्हीलबेस है. गौरतलब है कि इस समय भारत में भारत के EV सेगमेंट पर पूरी तरह से टाटा मोटर्स का दबदबा है. टाटा मोटर्स भारत में कुल EV का 75 पर्सेंट से अधिक सेगमेंट बेच रहा है, जबकि एमजी मोटर 1 फीसद सेगमेंट बेच रहा है.

प्रोडक्शन बढ़ाने के लिए 5,000 करोड़ रुपये का निवेश

जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया अपना प्रोडक्शन बढ़ाने के लिए 5,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. इतना ही नहीं, सितंबर के बाद हर तीन से छह महीने में कंपनी कार का एक नया मॉडल पेश करेगी. जेएसडब्ल्यू ग्रुप के चेयरमैन सज्जन जिंदल ने बुधवार को चीन की एसएआईसी से साझेदारी को अंतिम रूप देने की घोषणा करते हुए कहा कि चीन की एसएआईसी और भारत की जेएसडब्ल्यू ग्रुप की साझेदारी से बनने वाली गाड़ियां भारत में ‘मारुति’ ब्रांड के जैसा बाजार बना सकती है.

कंपनी ने तय किया लक्ष्‍य

सज्जन जिंदल ने बताया इस साझेदारी से वर्ष 2030 तक भारत में 10 लाख यात्री इलेक्ट्रिक वाहनों को बेचने का का लक्ष्य है. कंपनी को उस समय तक अपने पूरे बाजार में एक करोड़ वाहन सालाना का होने की उम्मीद है.एमजी मोटर इंडिया के चेयरमैन राजीव छावा ने कहा, ‘हम गुजरात के हलोल में अपने मौजूदा संयंत्र के पास ही अपना दूसरा संयंत्र लगाने जा रहे हैं.’ उन्होंने कहा कि इससे कंपनी की उत्पादन क्षमता सालाना एक लाख इकाई से बढ़कर लगभग तीन लाख वाहन सालाना हो जाएगी. क्षमता विस्तार और नए मॉडलों की पेशकश पर कंपनी 5,000 करोड़ रुपये से अधिक निवेश करेगी.

Published - March 20, 2024, 05:48 IST