1. कर्ज संकट से गुजर रही वाडिया ग्रुप की एयरलाइन कंपनी Go First को लेकर शुक्रवार को दो नए अपडेट आए हैं.पहला ये कि
Go First के Resolution Professional ने बैंकों की समिति यानी CoC की ओर से मंजूर रिवाइवल प्लान को एवियशन रेगुलेटर DGCA को सौंप दिया है.DGCA को सौंपे गए रिवाइवल प्लान के मुताबिक Go First ने 22 विमानों के साथ जल्द से जल्द उड़ानों को शुरू करने का प्रस्ताव दिया है.वहीं DGCA गो फर्स्ट के रिवाइवल प्लान से संबंधित दस्तावेजों की जांच करेगा.साथ ही Go First को परिचालन फिर से शुरू करने की अनुमति देने से पहले उसकी परिचालन तैयारियों का ऑडिट भी किया जाएगा.दूसरा अपडेट ये है कि कारोबारी दिक्कतों का हवाला देते हुए Go First ने अपनी उड़ानों को 6 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दिया है.कंपनी ने इससे पहले 30 जून तक उड़ानों को रद्द करने की घोषणा की थी.आपको बता दें कि कंपनी ने12वीं बार अपनी उड़ानों को रद्द करने की घोषणा की है
2. ICICI Bank की ब्रोकिंग कारोबार से जुड़ी सहयोगी कंपनी ICICI Securities की स्टॉक एक्सचेंजों से डी-लिस्टिंग का रास्ता साफ हो गया है.29 जून को हुई बैठक में ICICI Securities के बोर्ड ने डी-लिस्टिंग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.हालांकि ये डी-लिस्टिंग कैश पेआउट के जरिए नहीं बल्कि शेयर स्वैप के जरिए होगी.ऐसा इसलिए क्योंकि ICICI Bank के पास इस कंपनी की करीब 75 फीसदी हिस्सेदारी है और डी-लिस्टिंग के बाद ICICI Securities बैंक की 100% हिस्सेदारी वाली कंपनी बन जाएगी.और ICICI Securities के शेयरधारकों को अपने शेयरों के बदले ICICI Bank के शेयर मिलेंगे. ICICI Securities के शेयरधारकों को अपने 100 शेयरों के बदले में ICICI Bank के 67 शेयर मिलेंगे.डी-लिस्टिंग या ICICI Bank की ओर से अधिग्रहण की इस प्रक्रिया को पूरी करने में 12-15 महीने का समय लगेगा.