Maruti Suzuki ने 3 लाख गाड़ियों के निर्यात का लक्ष्य रखा

मारुति सुजुकी इंडिया 100 से अधिक देशों में फैले अपने विभिन्न निर्यात बाजारों में और अधिक मॉडल पेश करने की योजना बना रही है.

Maruti Suzuki ने 3 लाख गाड़ियों के निर्यात का लक्ष्य रखा

Maruti (Photo credit: TV9 Bharatvarsh)

Maruti (Photo credit: TV9 Bharatvarsh)

पिछले वित्त वर्ष में रिकॉर्ड निर्यात की वजह से उत्साहित मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) को भरोसा है कि चालू वित्त वर्ष 2024-25 में उसका निर्यात तीन लाख इकाई को पार कर जाएगा. कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक निर्यात के लिए 2030 तक आठ लाख इकाई का लक्ष्य तय किया गया है. गौरतलब है कि मारुति सुजुकी इंडिया 100 से अधिक देशों में फैले अपने विभिन्न निर्यात बाजारों में और अधिक मॉडल पेश करने की योजना बना रही है. इसके अलावा वितरण नेटवर्क को भी बढ़ाने की कोशिश कर रही है.

2022-23 में करीब 2.59 लाख इकाइयों का किया निर्यात

मारुति सुजुकी इंडिया के कॉरपोरेट मामलों के कार्यकारी निदेशक राहुल भारती ने बताया है कि लगभग तीन साल पहले तक हमारा निर्यात सालाना 1 लाख कारों से 1.2 लाख कारों के दायरे में था. एक राष्ट्रीय नजरिए और एक व्यावसायिक महत्वाकांक्षा के तहत हमने इन स्तरों से भारी वृद्धि करने का फैसला किया है और 2022-23 में हम लगभग 2.59 लाख इकाइयों पर पहुंच गए हैं. कंपनी ने इसके बाद 2023-24 में 2.83 लाख इकाइयों के निर्यात के आंकड़े को पूरा किया है.

उन्होंने कहा है कि बीते वित्त वर्ष में जब बाकी कार उद्योग का निर्यात वास्तव में तीन प्रतिशत कम हो गया था. मारुति सुजुकी इंडिया का निर्यात लगभग 9.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 2.83 लाख इकाई के आंकड़े तक पहुंच गया था. उन्होंने बताया कि इस साल भारत से कार निर्यात में मारुति सुजुकी की 42 प्रतिशत हिस्सेदारी दर्ज की गई है. भारती ने कहा कि कंपनी की रणनीति भारत के निर्यात को बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार के लक्ष्य के अनुरूप है. उन्होंने कहा है कि कंपनी की इलेक्ट्रिक कारों का उत्पादन वित्त वर्ष 2024-25 में शुरू हो जाएगा और इसका निर्यात जापान और यूरोप जैसे उन्नत बाजारों में किया जाएगा.

Published - April 7, 2024, 02:20 IST