महंगी हुई मारुति की स्विफ्ट और ग्रैंड विटारा, अब चुकानी होगी इतनी कीमत

Maruti Suzuki Price Hiked: कंपनी ने स्विफ्ट और ग्रैंड विटारा सिग्‍मा के चुनिंदा वैरिएंट्स की कीमतों में इजाफा किया है.

महंगी हुई मारुति की स्विफ्ट और ग्रैंड विटारा, अब चुकानी होगी इतनी कीमत

मारुति सुजुकी की स्विफ्ट और ग्रैंड विटारा का चुनिंदा मॉडल खरीदने वाले को अब ज्‍यादा पैसे चुकाने होंगे. मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) ने बुधवार को कहा है कि उसने स्विफ्ट और ग्रैंड विटारा सिग्‍मा के चुनिंदा वैरिएंट्स की कीमतों में इजाफा किया है.

कितनी बढ़ी कीमत?

Maruti Swift की कीमतों में 25,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. वहीं, ग्रैंड विटारा सिग्‍मा वैरिएंट की कीमतों में 19,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. इससे पहले मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने जनवरी में सभी कारों की कीमतों में 0.45 फीसद की बढ़ोतरी का ऐलान किया था.

क्यों बढाने पड़े दाम?

जनवरी में कारों की कीमत बढ़ने के ऐलान के साथ कंपनी ने कहा था कि कच्‍चे माल की बढ़ती लागत के कारण कीमत बढ़ाने का निर्णय लेना पड़ा था. उस समय मारुति ने कहा था कि कंपनी इनपुट कॉस्‍ट की बढ़ती लागत को ग्राहकों को एक बोझ के तौर पर न देने से लंबे समय तक काम करते रहे लेकिन बाजार परिस्थितियों ने हमें कीमत बढ़ाने के लिए मजबूर कर दिया है.

मारुति सुजुकी के शेयर में गिरावट 

खबर लिखे जाते समय निफ्टी 93.50 अंकों की बढ़त के साथ 22,736.25 के स्‍तर पर कारोबार कर रहा था. हालांकि, मारुति सुजुकी के शेयर 1.87 फीसद की गिरावट के साथ 12,646.55 पर कारोबार कर रहे थे.

मार्च में मारुति सुजुकी ने कुल मिलाकर 1,87,196 यूनिट्स बेचे. इसमें घरेलू और अंतरराष्‍ट्रीय बिक्री- दोनों शामिल हैं. मार्च 2023 के मुकाबले कंपनी ने मार्च 2024 में 14 फीसद अधिक गाडि़यां बेचीं और यह संख्‍या 1,56,330 यूनिट रही.

Published - April 10, 2024, 02:15 IST