देश की अग्रणी वाहन विनिर्माता मारुति सुजुकी इंडिया ने बुधवार को कहा कि गुजरात के हंसलपुर में स्थित उसके विनिर्माण संयंत्र में ही स्थापित होने वाली नई इकाई में उसकी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी का उत्पादन होगा. मारुति सुजुकी के पूर्ण-स्वामित्व वाली इकाई सुजुकी मोटर गुजरात प्राइवेट लिमिटेड (एसएमजी) उसके हंसलपुर संयंत्र का परिचालन करती है. इस संयंत्र ने फरवरी, 2017 में काम करना शुरू किया था.
मारुति सुजुकी के कार्यकारी निदेशक (कॉरपोरेट मामले) राहुल भारती ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘हमारा पहला इलेक्ट्रिक वाहन एक एसयूवी होगा जिसे अगले वित्त वर्ष 2024-25 में पेश किया जाएगा. यह वाहन एसएमजी के गुजरात संयंत्र से बनकर निकलेगा. इस ईवी को बनाने के लिए संयंत्र में एक नई इकाई जोड़ी जाएगी.’
भारती ने कहा कि इस संयंत्र में बनने वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी को विदेशी बाजारों में निर्यात भी किया जाएगा. उन्होंने कहा, ‘हम इस ईवी कार का कॉन्सेप्ट मॉडल पहले ही पेश कर चुके हैं. इस एसयूवी को एक बार चार्ज करने के बाद 550 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है.’
एसएमजी की मूल कंपनी सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन ने हंसलपुर संयंत्र में ईवी इकाई की स्थापना पर 3,100 करोड़ रुपये का निवेश करने के लिए मार्च, 2022 में गुजरात सरकार के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए थे. इस संयंत्र की वार्षिक उत्पादन क्षमता 7.5 लाख इकाई है. यहां पर कंपनी बलेनो, स्विफ्ट, डिजायर, फ्रॉन्क्स और टूर एस मॉडलों का उत्पादन करती है.