Mankind Pharma ने पहले दिन ही कराई मोटी कमाई

20 फीसद प्रीमियम पर लिस्ट हुआ कंपनी का शेयर

Mankind Pharma ने पहले दिन ही कराई मोटी कमाई

(Photo Credit: Freepik)

(Photo Credit: Freepik)

फार्मा कंपनी Mankind Pharma की शेयर बाजार में धमाकेदार अंदाज में एंट्री हुई. 1080 रुपए के इश्यू प्राइस के मुकाबले BSE पर Mankind Pharma का शेयर 1300 रुपए पर यानी 20 फीसद के प्रीमियम पर खुला और लिस्टिंग के करीब एक घंटे बाद ही शेयर ने 1430 रुपए का उच्चमतम स्तर छुआ. फार्मा कंपनी के आईपीओ में पैसा लगाने वाले लोगों की अच्छी खासी कमाई हो गई.
Mankind Pharma के शेयर की मजबूत लिस्टिंग के पीछे दो बड़ी वजह हैं. पहली संस्थागत निवेशकों की ओर से इस IPO को जबरदस्त रिस्पांस. ये IPO कुल 15.3 गुना सब्सक्राइब हुआ था. हालांकि QIB यानी पात्र संस्थागत निवेशकों का हिस्सा 49 गुना से ज्यादा भरा था जबकि रिटेल निवेशकों का कोटा पूरा पूरा भी नहीं हुआ था. दूसरी वजह है लिस्टिंग से पहले मैक्वायरी की ओर से जारी बुलिश रिपोर्ट मैक्वायरी ने इस शेयर पर आउटपरफॉर्म रेटिंग के साथ कवरेज की शुरुआत की है और लक्ष्य 1,400 रुपए का दिया था. जो लिस्टिंग के एक घंटे में ही हासिल हो गया.

मैनकाइंड फार्मा के शेयर की लिस्टिंग को मिला फायदा

शेयर बाजार में पिछले एक सप्ताह से तेजी का दौर चल रहा है. मंगलवार बीएसई का संवेदी सूचकांक ने एक बार फिर 62 हजार का स्तर छुआ. बाजार तेजी की धारणा का लाभ मैनकाइंड फार्मा के शेयर की लिस्टिंग को भी मिला. बहरहाल, कई ब्रोकरेज हाउस इस शेयर में खरीदारी की सलाह दे रहे हैं.

मैक्वायरी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि दिसंबर 2022 तक इस कंपनी के पास 280 करोड़ रुपए का कैश था. साथ ही इस कंपनी का chronic यानी स्थाई बीमारियों से जुड़ी दवाओं पर फोकस है जिससे आगे कारोबार में ग्रोथ के साथ-साथ मार्जिन में भी सुधार होगा. नौ मई को लिस्टिंग के दिन शेयर में जोरदार तेजी दर्ज हुई. इससे आईपीओ में पैसा लगाने वाले लोगों को जोरदार कमाई की

Published - May 9, 2023, 01:03 IST