LIC बनी पांचवी सबसे मूल्यवान कंपनी, निवेशकों को होगा फायदा 

देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी का शेयर बीएसई पर 5.86 प्रतिशत चढ़कर 1,106.25 रुपये के भाव पर बंद हुआ.

LIC बनी पांचवी सबसे मूल्यवान कंपनी, निवेशकों को होगा फायदा 

भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के शेयरों में बृहस्पतिवार को छह प्रतिशत से अधिक का उछाल आने के बाद इसका बाजार मूल्यांकन 6.99 लाख करोड़ रुपये हो गया और यह देश की पांचवीं मूल्यवान कंपनी बन गई है.

एलआईसी को बड़ा फायदा 

देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी का शेयर बीएसई पर 5.86 प्रतिशत चढ़कर 1,106.25 रुपये के भाव पर बंद हुआ. आज के कारोबार के दौरान एक समय यह 9.51 प्रतिशत बढ़कर 1,144.45 रुपये के अपने रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच गया था. एनएसई पर कंपनी का शेयर 6.46 प्रतिशत की उछाल के साथ 1,112 रुपये के भाव पर बंद हुआ.

शेयरों के भाव में तेजी

शेयरों के भाव में इस तेजी से एलआईसी का बाजार मूल्यांकन 38,740.62 करोड़ रुपये बढ़कर 6,99,702.87 करोड़ रुपये हो गया. इसके साथ ही एलआईसी आईसीआईसीआई बैंक को पछाड़कर बाजार पूंजीकरण (एमकैप) के हिसाब से देश की पांचवीं सबसे मूल्यवान कंपनी बन गई. बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राज्यसभा में एलआईसी का जिक्र करते हुए कहा था, ‘विपक्ष ने एलआईसी के बारे में अ‍फवाहें फैलाई थीं, लेकिन आज इसके शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर कारोबार कर रहे हैं.’

कौन है टॉप पर?

रिलायंस इंडस्ट्रीज 19,64,044.94 करोड़ रुपये के बाजार मूल्यांकन के साथ देश की सबसे मूल्यवान कंपनी है. इसके बाद टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (15,13,218.99 करोड़ रुपये), एचडीएफसी बैंक (10,66,150.51 करोड़ रुपये), इन्फोसिस (7,02,754.66 करोड़ रुपये) और फिर एलआईसी (6,99,702.87 करोड़ रुपये) हैं. एलआईसी पिछले महीने भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) को पीछे छोड़कर देश की सबसे मूल्यवान पीएसयू कंपनी बनी थी.

एलआईसी कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि अक्टूबर-दिसंबर, 2023 तिमाही में उसकी शुद्ध प्रीमियम आय बढ़कर 1,17,017 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 1,11,788 करोड़ रुपये थी. एलआईसी की कुल आय समीक्षाधीन तिमाही में बढ़कर 2,12,447 करोड़ रुपये हो गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,96,891 करोड़ रुपये रही थी.

Published - February 8, 2024, 08:34 IST