10 हजार करोड़ के बायबैक का L&T  ने क्यों किया ऐलान?

कंपनी के इतिहास का यह पहला बायबैक है.

10 हजार करोड़ के बायबैक का L&T  ने क्यों किया ऐलान?

Larsen & Toubro Ltd यानी L&T ने 10,000 करोड़ रुपए के बायबैक लाने का ऐलान कर दिया है. कंपनी के इतिहास का यह पहला बायबैक है. कंपनी के बोर्ड ने मंगलवार को इसके लिए मंजूरी दी. टेंडर रूट के जरिए होने वाले इस बायबैक का प्राइस 3000 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है… बोर्ड ने इसके अलावा वित्‍त वर्ष 2023 के लिए 6 रुपए के स्‍पेशल डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है.

2. डेटा सेंटर के लिए रिलायंस ने मिलाए हाथ
रिलायंस इंडस्‍ट्रीज ने भारत में डेटा सेंटर के विकास के लिए Brookfield Infrastructure और Digital Realty से हाथ मिलाए हैं. ये तीनों मिलकर एक special- purpose vehicles में निवेश करेंगे. तीनों की इसमें बराबर की हिस्‍सेदारी होगी. एक अन्‍य रिपोर्ट के अनुसार, रिलायंस जियो अपने सस्‍ते जियो भारत फोन के डिस्‍ट्र‍िब्‍यूशन की तैयारी में लगा है. इसकी वजह से कंपनी की टैरिफ बढ़ाने की योजना कुछ समय के लिए टल सकती है.

 3. Byju’s के बड़े निवेशक ने लगाए गंभीर आरोप
एजुटेक कंपनी Byju’s के सबसे बड़े विदेशी निवेशक Prosus ने कॉरपोरेट गवर्नेंस के उल्‍लंघन को लेकर कंपनी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. Prosus ने कहा कि Byju’s ने उसकी सलाह को लगातार नजरअंदाज किया. रिपोर्टिंग और गवर्नेंस प्रैक्टिस से नाराज होकर ही Prosus के डायरेक्‍टर Russell Dreisenstock ने इसके बोर्ड से इस्‍तीफा दिया है. पिछले महीने प्रमुख निवेशकों Sequoia India, Prosus और Chan Zuckerberg Initiative ने कंपनी के बोर्ड से बाहर निकलने का फैसला किया था.
एक अन्‍य रिपोर्ट के अनुसार, Byju’s ने करीब 1.2 अरब डॉलर के टर्म लोन देने वाले बैंकों से लोन चुकाने की शर्तों में फेरबदल के लिए एक टेंटेटिव एग्रीमेंट कर लिया है और 3 अगस्‍त तक पूरा समझौता हो सकता है.

4.Sanghi Cement खरीदने की दौड़ में Ambuja-ACC
Sanghi Cement के अध‍िग्रहण के लिए Ambuja-ACC और JK Lakshmi Cement होड़ में दिख रही हैं. सांघी सीमेंट के कारोबार का बड़ा हिस्‍सा गुजरात से आता है, जहां अदानी समूह की Ambuja-ACC, JK Lakshmi Cement और UltraTech टॉप थ्री सीमेंट कंपनियां हैं. यह सौदा 6 हजार करोड़ रुपए में हो सकता है.

5. सर्विलांस से बाहर हुई SpiceJet
नागर विमानन महानिदेशालय यानी DGCA ने SpiceJet को एनहान्‍स्‍ड सर्विलांस रिजीम से बाहर कर दिया है. कई तरह की मुश्‍किलों का सामना कर रही एयरलाइन को इसी 11 जुलाई को ही इस तरह के सर्विलांस में डाला गया था. इसके पहले सोमवार को दिल्‍ली हाईकोर्ट ने एयरलाइन के मैनेजिंग डायरेक्‍टर अजय सिंह को 5 सितंबर की सुनवाई में हाजिर होने का निर्देश दिया.

6. जर्मन कंपनी को खरीदेगी SAMIL
Samvardhana Motherson International यानी SAMIL ने कहा है कि वह जर्मनी के Dr Schneider Group को खरीदने जा रही है. यह सौदा करीब 1,000 करोड़ रुपए का होगा. इस साल SAMIL ने करीब 7 कंपनियों के अधिग्रहण से जुड़े सौदे किए हैं.

7. लेंडर्स को पार्टी बनाने का Go First के लेसर्स ने किया विरोध
गो फर्स्ट को विमान लीज पर देने वाली कंपनियों ने दिल्ली हाईकोर्ट में कर्जदाताओं को पक्षकार बनाने के लिए विरोध किया है. लेडर्स ने कंपनी के विमानों के डीरजिस्‍ट्रेशन के लिए याचिका दाख‍िल की थी. उन्‍होंने दिल्‍ली हाईकोर्ट से अनुरोध किया कि इस मसले में लेंडर्स को शामिल करना उचित या जरूरी नहीं है.

 8. Eros International Media के खातों की जांच
फंड की कथित रूप से हेराफेरी के मामले में कॉरपोरेट मंत्रालय  Eros International Media के खातों की जांच कर रहा है. एक मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया गया है. रिपोर्ट के अनुसार मार्केट रेगुलेटर SEBI ने ग्रुप पर फाइनेंश‍ियल मिस रिपोर्टिंग और फंड के डायवर्जन का आरोप लगाया था. कंपनी के एमडी और तीन अन्‍य एंटिटी के शेयर बाजार में कारोबार पर रोक लगा दी गई थी.

9. Federal Bank जुटाएगा 3 हजार करोड़
Federal Bank ने पात्र संस्‍थागत निवेशकों यानी QIP के जरिए 3099 करोड़ रुपए जुटाने का ऐलान किया है. बैंक के बोर्ड ने 23.04 करोड़ शेयरों के आवंटन के लिए मंजूरी दी है और प्रति शेयर कीमत 131.90 रुपए होगी. बैंक के शेयरों की मौजूदा कीमत 132.65 रुपए है.

10. एश‍ियन पेंट्स के शेयर में गिरावट
अच्‍छे तिमाही नतीजों के बावजूद एश‍ियन पेंट्स के शेयर में मंगलवार को गिरावट देखी गई. मंगलवार को कारोबार के दौरान यह 4 फीसदी से ज्‍यादा टूटकर 3351 के स्‍तर तक पहुंच गया. कारोबार के अंत में यह करीब 4 फीसदी की गिरावट के साथ 3400.10 रुपए पर बंद हुआ. जून तिमाही में कंपनी के कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 52.5 फीसदी की शानदार बढ़त देखी गई.

Published - July 26, 2023, 08:37 IST