वेटिंग टाइम मैट्रिक्स को तोड़ने के लिए कोटक नियो ऐप हुआ लॉन्च

कोटक सिक्योरिटीज लिमिटेड ने निवेशकों के लिए यूजर एक्सपीरिएंस को फास्ट और बेहतर बनाने के लिए कोटक नियो को लॉन्च कर दिया है.

वेटिंग टाइम मैट्रिक्स को तोड़ने के लिए कोटक नियो ऐप हुआ लॉन्च

कोटक सिक्योरिटीज लिमिटेड ने निवेशकों के लिए यूजर एक्सपीरिएंस को फास्ट और बेहतर बनाने के लिए अपने लेटेस्ट ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म इकोसिस्टम कोटक नियो को लॉन्च कर दिया है. कोटक नियो, एक मल्टी-प्लेटफॉर्म एक्सेस की पेशकश करता है, जिसमें मोबाइल ऐप, वेबसाइट, ट्रेड एपीआई और नेस्ट ट्रेडिंग टर्मिनल आदि शामिल हैं. इकोसिस्टम – देश भर में ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स के बिहैवियर्स, उनकी परेशानियों के साथ-साथ इनपुट्स का विश्लेषण करने के बाद तैयार किया गया. निवेशक अपनी जरूरतों को पूरा करने वाले नियमित ऐप अपडेट्स की उम्मीद कर सकते हैं.

ट्रेडिंग के लिए सभी फीचर्स मौजूद

कोटक सिक्योरिटीज लिमिटेड के एमडी और सीईओ जयदीप हंसराज ने कहा कि यह वेटिंग टाइम और पुराने कस्टमर एक्सपीरिएंस के मैट्रिक्स को बदलने का समय है. कोटक नियो की लॉन्चिंग को लेकर मैं सचमुच एक्साइटेड हूं, क्योंकि इसमें वे सभी फीचर्स और स्पीड मौजूद है जो ट्रेडिंग के दौरान हर कस्टमर चाहता है. हमारी टीम की महीनों की रिसर्च एंड डेवलपमेंट ने ट्रेडिंग जर्नी को बेहतर किया है. कोटक नियो को मिला शुरुआती रेस्पॉन्स बेहद उत्साहजनक रहा है, प्लेस्टोर पर ऐप की रेटिंग लगातार 4.4 प्लस रही है.

कोटक नियो में मिलेंगे ये फीचर्स

कोटक नियो, लॉन्ग-टर्म इंवेस्टमेंट आइडियाज के साथ ही इंट्राडे व शॉर्ट-टर्म ट्रेड्स के लिए कोटक की रिसर्च टीम की रिकॉमेंडेड कॉल्स देता है. इसके अलावा, एप्लिकेशन इंटरफेस, वन-क्लिक स्क्वायर-ऑफ, फास्टर ऑर्डर एक्जीक्यूशन, बास्केट ऑर्डर्स, एडवांस्ड चार्ट्स और मार्जिन ट्रेडिंग फेसिलिटी (एमटीएफ) जैसे कई ट्रेडर-फ्रेंडली फीचर्स ऑफर करता है.

आसानी से शुरू होगी ट्रेडिंग जर्नी

कोटक नियो, कोटक सिक्योरिटीज लिमिटेड के ज्वाइंट प्रेसिडेंट और हेड संदीप चोरडिया ने कहा कि हमने कोटक नियो तैयार करने के दौरान ग्राहकों पर फोकस किया है. इसका आसान और सहज यूजर इंटरफेस है, और कोई भी नया कस्टमर आसानी से नए प्लेटफॉर्म का उपयोग करके अपनी ट्रेडिंग जर्नी को शुरू कर सकता है. हम अपने सभी शुरुआती एडॉप्टर्स के आभारी हैं जो बीटा प्रोग्राम का हिस्सा थे और अपनी बहुमूल्य फीडबैक शेयर करते हुए हमें अपनी ऑफरिंग को बेहतर बनाने के लिए प्रेरित किया.

इस साल शुरू हुए ये 2 नए प्राइसिंग प्लांस

इस साल, कोटक सिक्योरिटीज ने दो प्राइसिंग प्लांस – “ट्रेड फ्री” और ” ट्रेड फ्री यूथ ” भी शुरू किया है और यह कोटक नियो ऐप पर दोनों प्लांस उपलब्ध हैं. जहां “ट्रेड फ्री” एकमात्र ऐसा प्लान है, जो इंट्राडे ट्रेडिंग पर जीरो ब्रोकरेज ऑफर करता है, वहीं “ट्रेड फ्री यूथ” युवाओं को डिलीवरी और इंट्राडे दोनों में जीरो ब्रोकरेज पर ट्रेड करने में सक्षम बनाता है, जिससे यह जेनजेड के लिए सही ऑप्शन बन जाता है. रिसर्च इनसाइट्स, एडवांस्ड फीचर्स और प्रतिस्पर्धी प्राइसिंग प्लांस की खूबियों से लैस कोटक नियो, निवेशकों के ट्रेडिंग एक्सपीरिएंस को और बेहतर बनाने के लिए पूरी तरह तैयार है.

Published - November 30, 2022, 05:29 IST