किआ वापस लेगी 30,000 कारें, जानिए क्या है वजह?

किआ इंडिया ने करेंस मॉडल की 30 हजार से ज्‍यादा कारों को वापस लेने का फैसला किया है

किआ वापस लेगी 30,000 कारें, जानिए क्या है वजह?

Kia India will recalls Carens pic: freepik

Kia India will recalls Carens pic: freepik

ऑटो क्षेत्र की उभरती कंपनी किआ इंडिया ने करेंस मॉडल की 30 हजार से ज्‍यादा कारों को वापस लेने का फैसला किया है. कंपनी के इन वाहनों के क्‍लस्‍टर बूटिंग प्रोसेस में गड़बड़ी होने की आशंका है. इसलिए कंपनी इनका सॉफ्टवेयर अपडेट करेगी.
किआ ने एक बयान में बताया है कि सितंबर 2022 से फरवरी 2023 के बीच बने मॉडल में गड़बड़ी होने की आशंका है. किआ इंडिया ने कहा है कि वह सभी प्रभावित वाहनों की जांच करेगी और जरूरत पड़ने पर फ्री ऑफ कॉस्‍ट सॉफ्टवेयर अपडेट किया जाएगा. कंपनी के डीलर किआ करेंस ग्राहकों से संपर्क करेंगे और उन्‍हें वाहन जांच के लिए अप्‍वॉइंटमेंट देंगे.

कंपनी ने क्या कहा?
कारें वापस मंगाने के मामले में किआ ने कहा है कि कंपनी वैश्विक मानकों के आधार पर अपने वाहनों की नियमित रूप से जांच और परीक्षण करती है. इसी प्रक्रिया के तहत करेंस मॉडल की कारें वापस ली जा रही हैं. अगर जरूरी हुआ तो इनका सॉफ्टवेयर अपडेट किया जाएगा. इसके बाद ये कारें उऩके मालिकों को वापस कर दी जाएंगी.

कंपनी पहले भी कर चुकी है रीकॉल
किआ इंडिया इससे पहले अपनी कारें रीकॉल कर चुकी है. आखिरी बार किआ ने लॉन्च के करीब तीन महीने बाद पिछले साल मई में करेंस को वापस मंगाया था. तब सॉफ्टवेयर से संबंधित समस्याओं के कारण पिछले साल 4,000 से ज्यादा यूनिट्स को रिकॉल किया गया था.

किआ ने इस साल मार्च में करेंस को अपडेटेड पेट्रोल इंजन के साथ अपडेट किया जो अब E20 ईंधन के लिए तैयार है. किआ करेंस की कीमत 10.45 लाख रुपए से शुरू होकर टॉप वेरिएंट के लिए 18.90 रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है. इसे छह ट्रिम्स, प्रीमियम, प्रेस्टीज, प्रेस्टीज प्लस, लक्जरी, लक्जरी (ओ) और लक्जरी प्लस में उपलब्ध कराया गया है. यह एमपीवी 6 और 7-सीटर कॉन्फ़िगरेशन, दोनों में आती है. इसे जल्द ही 5-सीटर लेआउट में भी लाने की तैयारी चल रही है. कंपनी ने अब ग्राहकों से कहा है कि जांच न होेने तक करेंस का इस्तेमाल करने से बचें.

Published - June 27, 2023, 02:08 IST