Corporate Central: रिकॉर्ड ऊंचाई पर क्यों पहुंचा KEC इंटरनेशनल?

कारोबारी सत्र के दौरान शेयर ने छुई 603.80 रुपए की ऊंचाई

Corporate Central:  रिकॉर्ड ऊंचाई पर क्यों पहुंचा KEC इंटरनेशनल?

1. Tata Group की बड़ी कंपनियों में ethical code के उल्लंघन का दूसरा मामला सामने आया है.इस ग्रुप की सबसे ज्यादा कैश कमाने वाली कंपनी TCS ने हाल ही में घूस लेकर नौकरी देने से जुड़े घोटाले में 6 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया था.वहीं अब इस समूह की स्टील उत्पादन के कारोबार से जुड़ी कंपनी टाटा स्टील ने भी 38 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है.बताया जा रहा है कि इन कर्मचारियों पर अनैतिक आचरण का आरोप था यानी कि इन कर्मचारियों ने code of conduct का उल्लंघन किया है.इन कर्मचारियों के खिलाफ कई शिकायतें मिली थीं.और जांच के बाद इन कर्मचारियों पर कंपनी की ओर से कार्रवाई की गई है.कुल 38 में से 35 कर्मचारियों को नैतिक मुद्दों से जुड़ी प्रथाओं के लिए निकाला गया है, जबकि अन्य तीन को sexual misconduct के लिए दंडित किया गया है.

2. मार्केट रेग्युलेटर SEBI ने NSE को-लोकेशन मामले में. National Stock Exchange यानी NSE को नोटिस भेजा है. नोटिस में सेबी ने NSE से उस आरोप पर सफाई मांगी है. जिसमें कुछ high frequency ट्रेडर्स के जरिए TAP नाम के ट्रेडिंग सॉफ्टवेयर के गलत इस्तेमाल की बात कही गई है. TAP यानी trading access point सॉफ्टवेयर का गलत इस्तेमाल 2013 में हुआ था. और 4 साल बाद NSE को-लोकेशन घोटाले की जांच के दौरान यह मामला सामने आया था. इस मामले में NSE की पूर्व CEOs चित्रा रामकृष्णा और रवी नारायण भी आरोपी हैं.SEBI ने हाल ही में एक high court के retired जज की findings के आधार पर NSE को शो कॉज नोटिस जारी किया जिनको TAP सॉफ्टवेयर के गलत इस्तेमाल की जांच करने के लिए ही नियुक्त किया गया था.

कॉर्पोरेट जगत से जुड़ी अन्य ख़बरें विस्तार में जानने के लिए देखें ‘कॉर्पोरेट सेंट्रल’ का ये एपिसोड…

Published - July 7, 2023, 07:35 IST