नए आरोपों से अदानी ग्रुप को एक दिन में लगा 35 हजार करोड़ का चूना
अदानी समूह का संकट खत्म होता नहीं दिख रहा. हिंडनबर्ग के बाद अब फिर एक विदेशी संस्था ने गंभीर आरोप लगाए हैं जिसकी वजह से गुरुवार को शेयर बाजार में ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट देखी गई. ऑर्गनाइज्ड क्राइम ऐंड करप्शन रिपोर्टिंग प्रोजेक्ट यानी OCCRP ने दावा किया है कि गौतम अडानी के परिवार ने अपने ग्रुप की ही कंपनियों में करोड़ों डॉलर का निवेश मॉरीशस के कई ‘अपारदर्शी फंड्स’ के जरिए किया है. इस खबर की वजह से ही गुरुवार को अदानी समूह की कंपनियों के मार्केट कैप में 35,624 करोड़ रुपये की गिरावट आई है. हालांकि अदानी समूह ने इन आरोपों को निराधार बताया है.
McDonald’s, Domino’s सहित 200 कंपनियों पर 30 हजार करोड़ की टैक्स नोटिस
McDonald’s India, Domino’s Pizza; L’Oreal, Colgate Palmolive जैसी करीब 200 कंपनियों के खिलाफ आयकर विभाग ने 30 हजार करोड़ रुपये की टैक्स वसूली के नोटिसेज भेजे हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार, ये नोटिस पिछले छह महीनों में भेजे गए हैं. ये टैक्स बकाया साल FY11 से FY15 के बीच का है.
Viacom 18 को मिले BCCI के मीडिया राइट्स
रिलायंस समूह की कंपनी Viacom 18 को अगले पांच साल के लिए BCCI के सभी मैचों के लिए मीडिया राइट्स मिल गए हैं. बोर्ड ने इसके लिए 3,960 करोड़ रुपये का बेस प्राइस रखा था. Viacom 18 के पास पहले से ही IPL के मीडिया राइट्स हैं.
Essel Group ने किया कर्ज भुगतान का समझौता
सुभाष चंद्रा के नेतृत्व वाले Essel Group ने JC Flowers ARC के साथ कर्ज भुगतान का समझौता किया है. इसके तहत कंपनी अगले 7 महीने में 1,500 करोड़ रुपये का भुगतान करेगी… एसेल ग्रुप को करीब 6,500 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाना है और JC Flowers ने येस बैंक से ये डेट खरीदे हैं.
टीटागढ़ रेल को मिला 350 करोड़ रुपये का ऑर्डर
टीटागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड यानी TRL को गुजरात मेट्रो रेल कॉरपोरेशन से 350 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. इसके तहत कंपनी 30 स्टैंडर्ड गॉज कार्स का डिजाइन, निर्माण और आपूर्ति करेगी. इस खबर की वजह से गुरुवार को कंपनी के शेयर में उछाल आया और यह करीब 9 फीसद तेजी के साथ 809.40 रुपये पर बंद हुआ.
Axis Bank-Max Life deal की जांच होगी
बीमा नियामक IRDAI ने मार्केट रेगुलेटर सेबी को लेटर लिखकर Axis Bank-Max Life Insurance deal की जांच करने को कहा है. एक रिपोर्ट के अनुसार यह जांच होगी कि Max Life Insurance के शेयरों के वाजिब मार्केट वैल्यू आंकने में कहीं कोई गड़बड़ तो नहीं हुई है.
15 लाख तक की इलेक्ट्रिक कार लाएगी JSW?
JSW Group भारत में 15 से 20 लाख रुपये के बजट में इलेक्ट्रिक कार ला सकता है. एक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इसके लिए चीनी कार कंपनी Leapmotor से बातचीत कर रही है.
एयर इंडिया पर कार्रवाई
एविएशन रेग्युलेटर डीजीसीए ने एयर इंडिया के हैदराबाद स्थित एयरबस सिमुलेटर फेसिलिटी निलंबित कर दिया है. मुंबई में भी एक दिन पहले बोइंग सिमुलेटर यूनिट को निलंबित कर दिया था. रेग्युलेटर को अपनी जांच में कुछ खामियां मिली थीं जिसके बाद यह फैसला लिया गया है.
Dunzo फिर नहीं दे पाएगी सैलरी
क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म डुंजो ने फिर एक बार कर्मचारियों को वेतन भुगतान अक्टूबर तक टालने की घोषणा की है. नई पूंजी जुटाने के लिए निवेशकों के साथ बातचीत आगे न बढ़ पाने की वजह से कंपनी ने यह फैसला किया है. डुंजो काफी समय से नकदी संकट का सामना कर रही है. कंपनी ने पहले 4 सितंबर तक सभी बकाया भुगतान करने की बात कही थी. डुंजो ने अब कहा कि निवेशकों से नई पूंजी मिलने की जो उम्मीद थी. वह पूरी नहीं हुई है. इसलिए अब बकाया वेतन का भुगतान अक्टूबर के पहले हफ्ते में किया जाएगा.
1 सितंबर से इंडाइसेज से हटा दी जाएगी Jio Financial
Jio Financial Services को बीएसई के कई इंडाइसेज से हटाने का डेट आखिरकार फाइनल हो गया है. यह मसला कई बार टल गया था, लेकिन अब यह तय हो गया है कि 1 सितंबर यानी शुक्रवार से इस शेयर को सेंसेक्स सहित कई इंडाइसेज से बाहर कर दिया जाएगा.
हीरो रियल्टी लाएगी IPO
हीरो ग्रुप की रियल एस्टेट कंपनी ने अगले दो साल में 7 हजार करोड़ रुपये की बिक्री करने का लक्ष्य रखा है. कंपनी निवेशकों से पैसा जुटाने के लिए शेयर बाजार में उतरेगी यानी आईपीओ लेकर आएगी.
शानदार लिस्टिंग के बाद Aeroflex Industries के शेयर 16% टूटे
Aeroflex Industries की गुरुवार को शेयर बाजार में शानदार लिस्टिंग हुई है. कंपनी के शेयर 83 फीसदी प्रीमियम के साथ बीएसई पर 197.40 रुपये पर लिस्ट हुए. एनएसई पर ये 190 रुपये पर लिस्ट हुए. लेकिन बाद में 16 फीसदी तक की गिरावट देखी गई.