रिलायंस जियो ने लॉन्च किया सबसे सस्ता 4जी स्मार्टफोन 'जियो भारत', मिलेंगी ये सुविधाएं

‘जियो भारत’ का मासिक प्लान भी काफी किफायती है. 28 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान के लिए सिर्फ 123 रुपए चुकाने होंगे

रिलायंस जियो ने लॉन्च किया सबसे सस्ता 4जी स्मार्टफोन 'जियो भारत', मिलेंगी ये सुविधाएं

बहुत जल्द देश का सबसे सस्ता 4जी स्मार्टफोन आपके हाथों में होगा. दरअसल, मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने 4जी फोन ‘जियो भारत V2’ को लॉन्च करने का ऐलान किया है. कंपनी ने ‘जियो भारत’ की कीमत 999 रुपए तय की है. रिलायंस जियो ने 7 जुलाई से ‘जियो भारत’ का बीटा ट्रायल शुरू करने का ऐलान किया है. कंपनी देश में मौजूद करीब 25 करोड़ 2जी कस्टमर्स पर नज़र बनाए हुए है. मौजूदा समय में ये 2जी कस्टमर्स एयरटेल और वोडाफोन आइडिया जैसी कंपनियों के साथ जुड़े हुए हैं. रिलायंस जियो ने अपने इस सस्ते स्मार्टफोन के जरिए 10 करोड़ से ज्यादा कस्टमर्स को जोड़ने का दावा किया है. बता दें कि रिलायंस जियो के द्वारा 4जी और 5जी नेटवर्क का ही ऑपरेट किया जाता है.

सबसे सस्ता मासिक प्लान
कंपनी का कहना है कि मौजूदा समय में मार्केट में मौजूद सभी स्मार्टफोन में ‘जियो भारत’ स्मार्टफोन का दाम सबसे कम रखा गया है. कंपनी के मुताबिक ‘जियो भारत’ का मासिक प्लान भी काफी किफायती है. कस्टमर्स को 28 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान के लिए सिर्फ 123 रुपए चुकाने पड़ेंगे. यहां आपको बता दें कि दूसरी कंपनियों के वॉयस कॉल और 2जीबी वाले मासिक प्लान्स की शुरुआत ही 179 रुपए से होती है. ‘जियो भारत’ के कस्टमर्स को 14 जीबी 4जी डेटा मिलेगा यानी आधा जीबी रोजाना. ‘जियो भारत’ का सालाना प्लान भी सस्ता है जिसके लिए कस्टमर को महज 1234 रुपए का भुगतान करना होगा.

रिलायंस जियो ने ‘जियो भारत’ स्मार्टफोन को 6,500 तहसीलों तक ले जाने की योजना बनाई है. बता दें कि कंपनी 2018 में 2जी ग्राहकों को अपने साथ जोड़ने के लिए जियोफोन लेकर आई थी. ‘जियो भारत’ स्मार्टफोन के कस्टमर्स को जियो सिनेमा के सब्सक्रिप्शन के साथ ही जियो सावन के 8 करोड़ गानों का एक्सेस भी मिल जाएगा. इसके साथ ही कस्टमर्स को जियो पे के जरिए यूपीआई ट्रांजैक्शन की सुविधा भी मिलेगी. 22 भारतीय भाषाओं में ‘जियो भारत’ स्मार्टफोन काम कर सकता है.

Published - July 3, 2023, 07:41 IST