Jio Financial के शेयरों में क्या लौटने लगी मजबूती?

कॉर्पोरेट जगत से जुड़ी दिन भर की बड़ी खबरें

Jio Financial के शेयरों में क्या लौटने लगी मजबूती?

अदानी पर जांच में आई अहम बातें सामने
अदानी ग्रुप पर कैपिटल मार्केट रेग्युलेटर सेबी की जांच में पता चला है… कि ग्रुप ने लिस्टेड कंपनियों के लिए तय डिस्कलोजर नियमों का उल्‍लंघन किया है… साथ में विदेश में रखा गया फंड भी लिमिट से ज्यादा पाया गया है.. चर्चा अदानी ग्रुप पर हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद सेबी ने ग्रुप की जांच की है… और उस जांच की रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को सौंपी है… हालांकि सेबी ने जांच रिपोर्ट को अभी सार्वजनिक नहीं किया है.

PC Jeweller मामले में SBI को मिला समय
PC Jeweller’s की इन्‍सॉल्‍वेंसी के मामले में रीजॉइंडर दाख‍िल करने के लिए National Company Law Tribunal यानी एनसीएलटी ने भारतीय स्‍टेट बैंक को 18 सितंबर तक का समय दे दिया है. पीसी ज्‍वैलर के 26 खंड के जवाब में rejoinder फाइल करने के लिए बैंक के वकील ने समय मांगा था.

जोमैटो से बाहर हुई टाइगर ग्‍लोबल
अमेरिकी इनवेस्‍टमेंट कंपनी Tiger Global Management स्‍टार्टअप कंपनी Zomato की अपनी बाकी बची 12.34 फीसदी हिस्‍सेदारी भी बेचकर इससे पूरी तरह से बाहर निकल गई है. कंपनी ने यह बिक्री बल्‍क डील के जरिए 1,123.85 करोड़ रुपये में की है.

पुंज लॉयड को दूसरे राउंड में भी नहीं मिला कोई खरीदार
कर्ज से लदी EPC कंपनी Punj Lloyd को दूसरे दौर के ई-ऑक्‍शन में भी कोई खरीदार नहीं मिल पाया है. NCLT के निर्देश पर कंपनी की 1,061 करोड़ रुपये के रिजर्व प्राइस पर ई-ऑक्‍शन की गई थी.

डॉलर बॉन्‍ड होल्‍डर्स की पहचान कर रही है वेदांता
वेदांता ने अब अपने डॉलर बॉन्‍डहोल्‍डर्स की पहचान के लिए एक कॉरपोरेट एडवाइजरी फर्म की सेवाएं ली है. कंपनी के लिए करीब 2 अरब डॉलर के डेट भुगतान करने का समय करीब आ रहा है. ये बॉन्‍ड जनवरी 2024, अगस्‍त 2024 और मार्च 2025 में मैच्‍योर होंगे.

अपनी उत्‍पादन क्षमता को दोगुना करेगी मारुति
Maruti Suzuki अगले आठ साल में अपनी उत्‍पादन क्षमता को दोगुना कर 40 लाख तक पहुंचाने का प्‍लान कर रही है. इसके लिए कंपनी करीब 45 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगी. कंपनी अपने शेयर के विभाजन के लिए भी शेयरधारकों से राय लेगी.

एजीएम के बाद रिलायंस के शेयर में उतार-चढ़ाव
सोमवार शाम को रिलायंस इंडस्‍ट्रीज की 46वीं आमसभा में हुए ऐलान से निवेशक निराश लग रहे हैं. मंगलवार को बाजार खुलने के बाद रिलायंस के शेयर में उतार-चढ़ाव देखा गया. कारोबार के दौरान यह मजबूत होकर 2452.15 रुपये तक पहुंचा, लेकिन कारोबार के अंत में करीब 1 फीसद टूटकर 2420.25 रुपये पर बंद हुआ.

FirstCry के फाउंडर के ख‍िलाफ टैक्‍सचोरी की जांच
FirstCry के फाउंडर सुपम माहेश्‍वरी के ख‍िलाफ 5 करोड़ डॉलर के टैक्‍स चोरी के एक मामले की जांच की जा रही है. इनके साथ ही प्राइवेट इक्विटी फर्म ChrysCapital Management Co और सुनील भारती मित्‍तल के फैमिली ऑफिस सहित कंपनी के छह निवेशकों से भी जानकारी मांगी गई है.

युगांडा का सबसे बड़ा IPO लाएगी एयरटेल
सुनील मित्‍तल के नेतृत्‍व वाली कंपनी Airtel Uganda लिमिटेड अफ्रीकी देश युगांडा का सबसे बड़ा IPO लाने जा रही है. इसके जरिए कंपनी 21.6 करोड़ डॉलर जुटाएगी. यह ऑफर 30 अगस्‍त को खुलेगा और 13 अक्‍टूबर को बंद होगा. इसकी लिस्टिंग 31 अक्‍टूबर को की जाएगी.

ज‍ियो फाइनेंश‍ियल के शेयर मजबूत
रिलायंस के46वें एजीएम के बाद मंगलवार को बाजार खुलने पर समूह की कंपनी जियो फाइनेंश‍ियल सर्विसेज के शेयर में 5 फीसद की मजबूती देखी गई है. इस एजीएम में जियो फाइनेंश‍ियल से जुड़े कई अहम ऐलान किए गए थे. Jio Financial Services बीमा कारोबार में उतरेगी. इसके अलावा Jio Financial और BlackRock ने डिजिटल फर्स्‍ट इनवेस्‍टमेंट सोल्‍युशन्‍स मुहैया कराने के लिए हाथ मिलाए हैं. मंगलवार को कारोबार के अंत में जियो फाइनेंश‍ियल के शेयर करीब पौने पांच फीसद की तेजी के साथ 221.65 रुपये पर बंद हुए. पिछले हफ्ते लिस्‍ट होने के बाद पूरे हफ्ते इस शेयर की हालत खराब ही रही थी.

चीनी रियल एस्‍टेट कंपनी Evergrande का शेयर 87% टूटा
खराब नतीजों की वजह से चीनी रियल एस्‍टेट कंपनी Evergrande का शेयर 87% तक टूट गया और यह पेनी शेयर बन गया है. करीब 17 महीने तक रोक के बाद हाल में ही इस शेयर में ट्रेडिंग शुरू हुई है. कंपनी जून में खत्‍म छमाही में 4.5 अरब डॉलर का भारी घाटा हुआ है.

गोकलदास एक्‍सपोर्ट में लगा 20 फीसद का अपरसर्किट
गोकलदास एक्‍सपोर्ट ने अपैरल मैन्‍युफैक्‍चरिंग की प्रमुख कंपनी Atraco Group को खरीदने के लिए एक सौदा किया है. इस खबर की वजह से मंगलवार को Gokaldas Exports के शेयर उछलकर 735 रुपये की नई ऊंचाई तक पहुंच गए और इनमें 20 फीसद का अपर सर्किट लग गया.

700 फीसदी बढ़े इस कंपनी के शेयर
वियतनाम की इलेक्ट्रिक ऑटो कंपनी विनफास्ट दुनियाभर में चर्चा का विषय बन गई है… शेयर बाजार में कंपनी के शेयर की लिस्टिंग 15 अगस्त को हुई थी… और तब से लेकर अबतक विनफास्ट ऑटो के शेयर में 700 फीसद की तेजी आ चुकी है… कंपनी की मार्केट वैल्यू 190 अरब डॉलर तक पहुंच गई है… और यह Goldman Sachs तथा बोइंग से भी बड़ी कंपनी बन गई है… हैरानी की बात यह है कि कंपनी का कारोबार घाटे में चल रहा है.

Published - August 29, 2023, 07:49 IST