अब बीमा भी बेचेगी Jio

रिलायंस की 46वीं एजीएम में मुकेश अंबानी ने किए कई बड़े ऐलान

अब बीमा भी बेचेगी Jio

RIL AGM: रिलायंस इंडस्ट्रीज की 46वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) में मुकेश अंबानी ने बड़े ऐलान किए हैं. देश की दिग्गज कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने बताया कि अब कंपनी इंश्योरेंस सेक्टर में भी एंट्री करेगी. मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो फाइनेंशियल सर्विसेस इंश्योरेंस बिजनेस के तहत जीवन बीमा के अलावा साधारण और स्वास्थ्य बीमा भी उपलब्ध कराएगी. इससे पहले 21 अगस्त को जियो फाइनेंशियल सर्विसेज की शेयर बाजार में भी लिस्टिंग हुई है.

मुकेश अंबानी ने इस बैठक में कहा कि मुझे खुशी है कि जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (जेएफएस) के आप सभी शेयरधारक हैं. जियो फाइनेंशियल सर्विसेज डिजिटल-फर्स्ट आउटलुक के साथ फाइनेंशियल सर्विसेज में परिवर्तन और आधुनिकीकरण करके व्यापक रूप सेबढ़ोतरी करेगा. यह फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स को सरल बनाता है औ सर्विसेज की लागत को भी कम करता है. साथ ही इसे आसानी से सुलभ डिजिटल चैनलों के माध्यम से प्रत्येक नागरिक तक पहुंचाने की भी योजना है.

इस बड़ी कंपनी से की साझेदारी
गौरतलब है कि हाल ही में अपने फाइनेंशियल कारोबार को अलग करते हुए रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपने प्रत्येक शेयरधारक को जियो फाइनेंशियल में 1:1 के आधार पर शेयर दिए हैं. मुकेश अंबानी ने एजीएम में बताया कि Jio Financial का नेटवर्थ 1,20,000 करोड़ रुपये है. रिलायंस ने इसे ठोस पूंजी उपलब्ध कराई है. इससे शुरुआत से ही यह दुनिया की सबसे अच्छी पूंजी वाली फाइनेंशियल सर्विसेज प्लेटफॉर्म्स में से एक होगी. जियो फाइनेंशियल का प्लान म्यूचुअल फंड बिजनेस में भी उतरने का है। इसके लिए कंपनी ने दुनिया की सबसे बड़ी एसेट मैनजमेंट कंपनियों में से एक ब्लैकरॉक से हाथ मिलाया है. दोनों कंपनियां मिलकर नई एसेट मैनेजमेंट कंपनी की शुरुआत करेंगी.

क्या है रिलायंस का फ्यूचर प्लान?
इस बैठक में Blackrock के सीईओ लैरी फिंक ने ज्वाइंट वेंचर के फ्यूचर प्लान के बारे में बताया कि दोनों कंपनियां मिलकर इंडिया में डिजिटल फर्स्ट इनवेस्टमेंट सॉल्यूशंस उपलब्ध कराने पर काम करेंगी. जेएफएस और ब्लैकरॉक का प्लान डिजिटल फर्स्ट ऑफरिंग के जरिए इंडिया के फाइनेंशियल मार्केट में बड़ा बदलाव लाने का है.

Published - August 28, 2023, 04:14 IST