Jio Financial को 4 दिन में कितना हुआ नुकसान?

कॉर्पोरेट जगत से जुड़ी दिन भर की बड़ी खबरें

Jio Financial को 4 दिन में कितना हुआ नुकसान?

Paytm के 2.3 करोड़ शेयर बेच सकती है Antfin
Paytm की promoter कंपनी Antfin इसका करीब 3.6 फीसदी हिस्‍सा यानी 2.3 करोड़ शेयर बेच सकती है. एक रिपोर्ट के अनुसार 25 अगस्‍त यानी शुक्रवार को इसके लिए ब्‍लॉक डील हो सकती है. रिपोर्ट के अनुसार, इस डील के लिए फ्लोर प्राइस प्रति शेयर 880.10 रुपये हो सकती है जो डिस्‍काउंट प्राइस है. गुरुवार को पेटीएम के शेयर बीएसई पर 904.20 रुपये पर बंद हुए थे.

Jio Financial के मार्केट कैप में लगा 31 हजार करोड़ का झटका
Jio Financial Services के मार्केट कैप में पिछले चार दिन में 31 हजार करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है. रिलायंस इंडस्‍ट्रीज से अलग होकर बनी इस कंपनी के लिस्टिंग होने के दिन से ही आज तक लगातार लोअर सर्किट लग रहा है. यह सोमवार को लिस्‍ट हुई थी. गुरुवार को भी इसके शेयरों में 5 फीसदी का लोअर सर्किट लगा और यह 215.90 रुपए तक पहुंच गए.

कलानिधि मारन को 100 करोड़ रुपये देने का आदेश
दिल्‍ली हाईकोर्ट ने स्‍पाइसजेट और उसके सीएमडी अजय सिंह को आदेश दिया है कि वह कंपनी के पूर्व प्रमोटर कलानिध‍ि मारन को 100 करोड़ रुपये वापस करे. मारन को यह पैसा 10 सितंबर तक देने का कोर्ट ने आदेश दिया है. हाईकोर्ट ने चेतावनी भी दी है कि अगर 10 सितंबर तक पैसा नहीं दिया गया तो कंपनी के एसेट्स को कुर्क किया जा सकता है.

Rafael Nadal बने इन्‍फोसिस के ब्रैंड एम्‍बेसडर
भारत की दिग्‍गज आईटी कंपनी इन्‍फोसिस ने Rafael Nadal को अपना ब्रैंड एम्‍बेसडर बनाया है. नडाल पहली बार इन्‍फोसिस जैसी किसी आईटी कंपनी से जुड़े हैं. इन्‍फोसिस ने बताया कि नडाल के साथ तीन साल की पार्टनरश‍िप की गई है.

जिंक उत्‍पादन बढ़ाकर 15 लाख टन करेगी HZL
हिंदुस्‍तान जिंक लिमिटेड अपने जिंक का उत्‍पादन बढ़ाकर 15 लाख टन तक पहुंचाएगी. कंपनी की चेयरपर्सन प्रिया अग्रवाल ने एनुअल जनरल मीटिंग के दौरान यह जानकारी दी. उन्‍होंने कहा कि वह कंपनी को दुनिया का बेस्‍ट फर्म बनाना चाहती हैं.

चिप के लिए सीक्रेट नेटवर्क बना रही है हुवावे
अमेरिका के सेमीकंडक्‍टर इंडस्‍ट्री एसोसिएशन ने आरोप लगाया है कि चीनी कंपनी Huawei चिप उत्‍पादन के लिए सीक्रेट नेटवर्क तैयार कर रही है. एसोसिएशन ने आरोप लगाया है कि कंपनी को इसके लिए चीन सरकार से 30 अरब डॉलर की फंडिंग मिली है.

Suzlon को मिला 31.5 मेगावॉट का ऑर्डर
रीन्‍यूएबल एनर्जी सोल्‍युशन प्रोवाइडर Suzlon Group को Integrum Energy Infrastructure से ऑर्डर मिला है. इसके तहत कंपनी 31.5-MW के विंड एनर्जी प्रोजेक्‍ट का विकास करेगी. यह ऑर्डर कितने रकम का इसका खुलासा कंपनी ने नहीं किया है.

एंजेल वन ने दिनेश किरोला से सचेत रहने को कहा
ब्रोकरेज कंपनी Angel One ने अपने ग्राहकों से कहा है कि वे उसके पूर्व रेफरल पार्टनर Dinesh Kirola से किसी तरह का संपर्क न रखें. दिनेश एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं जिनके करीब 10 लाख फॉलोअर हैं. सेबी की सख्‍ती के बाद एंजेल वन को यह कदम उठाना पड़ा है.

प्री आईपीओ राउंड के लिए ममा अर्थ की कई कंपनियों से बात
प्री आईपीओ राउंड में करीब 15 करोड़ डॉलर की रकम जुटाने के लिए Mamaearth कंपनी Fidelity, GIC, QIA और SoftBank से बातचीत कर रही है. आईपीओ से पहले ही इसके कई निवेशक अपने शेयर बेचकर बाहर निकलना चाहते हैं.

Vishnu Prakash R Pungulia IPO को अच्‍छा रिस्‍पांस
engineering, procurement और construction कंपनी Vishnu Prakash R Punglia का आईपीओ गुरुवार को निवेश के लिए खुला है. पहले ही दिन इसके शेयर 3.78 गुना सब्‍सक्राइब हो गए. इसमें निवेश 28 अगस्‍त यानी सोमवार को बंद होगा.

अगले तीन साल में आएगा बीकानेरवाला का IPO
बीकानेरवाला ब्रैंड नाम से मिठाइयों, स्‍नैक्‍स के कारोबार से जुड़ी और रेस्‍टोरेंट चेन चलाने वाली कंपनी Bikaji Foods International IPO लाने की तैयारी कर रही है. कंपनी का आईपीओ अगले तीन साल के भीतर आ सकता है और इसके जरिए 3 हजार करोड़ रुपये जुटाने का प्‍लान है.

Published - August 24, 2023, 07:39 IST