Jio ने जनवरी में जोड़े 42 लाख नए ग्राहक, वोडाफोन आइडिया को तगड़ा झटका

Jio मोबाइल यूजर्स की कुल संख्या बढ़कर लगभग 46.4 करोड़ हो गई.

Reliance Jio

Reliance Jio Q4 Result

Reliance Jio Q4 Result

रिलायंस जियो (Reliance Jio) के ग्राहकों की संख्या में जबरदस्त इजाफा हुआ है. Jio मोबाइल यूजर्स की कुल संख्या बढ़कर लगभग 46.4 करोड़ हो गई. जनवरी 2024 महीने में कंपनी ने लगभग 42 लाख वायरलेस ग्राहक जोड़े हैं. वहीं वोडाफोन आइडिया को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है. लगभग 15 लाख ग्राहकों ने वोडाफोन आइडिया को छोड़ दिया है. ट्राई ने इसकी जानकारी दी है.

रिलायंस Jio ने जोड़े 42 लाख वायरलेस ग्राहक

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (Telecom Regulatory Authority of India (TRAI) द्वारा सोमवार को टेलिकॉम कंपनियों के नए आंकड़े जारी किये हैं. ट्राई के इस आंकड़े के अनुसार, रिलायंस जियो ने जनवरी 2024 में लगभग 42 लाख नए ग्राहक जोड़े हैं. इसी के साथ ग्राहकों की संख्या जोड़ने में रिलायंस सबसे आगे है. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर दिग्गज टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) है, जिसने जनवरी महीने में 7.5 लाख नए ग्राहक जोड़े हैं. इसी के साथ भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के मोबाइल यूजर्स की कुल संख्या 38.2 करोड़ हो गई है. कुल मिलकर नए ग्राहक जोड़ने से दोनों ही कंपनियों के ग्राहकों की संख्या में बढ़ोतरी हो गई है.

वोडाफोन आइडिया को बड़ा झटका 

नियामक की तरफ से पेश किये गए इस आंकड़े के अनुसार, वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) को बड़ा झटका लगा है. इस महीने वोडाफोन आइडिया के ग्राहकों की संख्या कम हो गई है. जनवरी महीने में लगभग 15 लाख ग्राहकों ने कंपनी का साथ छोड़ दिया है. इसके बाद, कंपनी के कुल मोबाइल यूजर्स की संख्या घटकर 22.1 करोड़ रह गई है.

रिलायंस जियो के लगातार बढ़ रहे यूजर्स 

रिलायंस जियो के ग्राहकों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. कंपनी से हर महीने बड़ी संख्या में नए वायरलेस ग्राहक जुड़ रहे हैं. गौरतलब है कि रिलायंस जियो में जुड़े नए वायरलेस ग्राहकों की यह संख्या अब तक की सबसे बड़ी संख्या है. इससे पहले, कंपनी ने 2023 में 39 लाख वायरलेस सब्सक्राइबर्स जुलाई 2023 में जोड़े थे. हालांकि इस बीच वोडाफोन आइडिया को लगातार नुकसान झेलना पड़ रहा है. इस महीने कंपनी ने 15 लाख ग्राहक गंवा दिए हैं जबकि जुलाई 2023 के आंकड़ो के अनुसार कंपनी ने 13 लाख से अधिक यूजर्स गंवा दिए थे.

Published - April 2, 2024, 12:14 IST