1. देश की 33वीं सबसे वैल्यूएबल कंपनी बनी जियो फाइनेंशियल
रिलायंस इंडस्ट्रीज से अलग होने वाली जियो फाइनेंशियल के शेयर सोमवार को 265 रुपए पर लिस्ट हुए. इसके साथ ही यह कंपनी शेयर बाजार में देश की 33वीं सबसे वैल्यूएबल कंपनी बन गई है. हालांकि बाद में इसके शेयरों में 5 फीसदी का लोअर सर्किट लग गया और कारोबार के अंत में यह बीएसई पर 251.75 रुपए पर बंद हुए.
2. Murugappa परिवार का विवाद सुलझा
मुरुगप्पा परिवार और वल्ली अरुणाचलम ने आपसी विवाद सुलझा लिया है. Murugappa परिवार ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी है. ग्रुप के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन एमवी मुरुगप्पा के निधन के बाद न्यूयॉर्क के साइंटिस्ट वल्ल्ली अरुणाचलम और एमवी मुरुगप्पा की सबसे बड़ी बेटी ने अम्बाडी इनवेस्टमेंट लिमिटेड के बोर्ड में सीट मांगी थी. इसको लेकर विवाद पैदा हुआ था.
3. Jet Airways के lenders कंसोर्टियम को ज्यादा समय देने को राजी
Jet Airways को कर्ज देने वाले बैंक कर्ज चुकाने के लिए Jalan Kalrock Consortium को 30 सितंबर तक का वक्त देने को तैयार हो गए हैं. NCLAT चाहता था कि इस मामले में कंसोर्टियम इस बात के लिए आश्वस्त करे कि 150 करोड़ रुपए की बैंक गारंटी का इस्तेमालसिक्योरिटी के लिए किस तरह से होगा.
4. CaratLane में हिस्सा खरीदने के लिए फंड लेगी Titan
टाटा समूह की ज्वैलरी एवं एक्सेसरीज कंपनी Titan कर्ज लेने जा रही है. अपने online jewellery शाखा CaratLane में अतिरिक्त हिस्सेदारी लेने के लिए टाइटन को यह फंड लेना होगा.
5. BYJU’S ने 400 लोगों को नौकरी से निकाला
एजुटेक स्टार्टअप BYJU’S ने 400 से ज्यादा कर्मचारियों की छंटनी कर दी है. यह छंटनी मेंटरिंग और प्रोडक्ट एक्सपर्ट डिविजन से हुई है. एक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने कहा कि संगठन को ज्यादा सक्षम बनाने के लिए यह छंटनी करना पड़ा है.
6. SoftBank ने FirstCry का हिस्सा बेचा
SoftBank ने आईपीओ लाने की तैयारी कर रही कंपनी FirstCry में अपनी कुछ हिस्सेदारी 435 करोड़ रुपए में बेच दिया है. रिपोर्ट के अनुसार तीन भारतीय फैमिली इनवेस्टमेंट ऑफिस ने यह हिस्सा खरीदा है.
7. Zomato और Battery Smart ने मिलाए हाथ
फूड डिलिवरी स्टार्टअप Zomato ने Battery Smart के साथ एक गठजोड़ किया है. इसके तहत Zomato के डिलिवरी पार्टनर्स को देश के 30 से ज्यादा शहरों में Battery Smart के 800 से ज्यादा स्वैप स्टेशन का फायदा मिलेगा.
8. Vishnu Prakash का IPO24 अगस्त को आएगा
Infrastructure Development कंपनी Vishnu Prakash R Punglia का IPO गुरुवार 24 अगस्त को निवेश के लिए खुलेगा. कंपनी इस आईपीओ के जरिए 308.88 करोड़ रुपए जुटाएगी.
9. फिर 100 के पार हुआ BHEL का शेयर
भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) का शेयर सोमवार को फिर से 100 रुपए के पार हो गया. कंपनी को करीब 4 हजार करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है. इस खबर की वजह से सोमवार को इसका शेयर 3.21% की तेजी के साथ 101.15 रुपए के पार हो गया. कारोबार के अंत में यह करीब 3 फीसद की तेजी के साथ 100.85 रुपए पर बंद हुआ.
10. PNB Housing Finance का शेयर 8 फीसद उछला
PNB Housing Finance का शेयर सोमवार को 8% से ज्यादा उछल गया. करीब 784 करोड़ रुपए के नॉन-परफॉर्मिंग अकाउंट की रिकवरी की खबर आने के बाद इस हाउसिंग कंपनी के शेयरों में तेजी आई है. सोमवार को कारोबार के दौरान यह बीएसई पर बढ़ते हुए 688.10 रुपए तक पहुंचा और अंत में करीब साढ़े तीन फीसद तेजी के साथ 657.85 रुपए पर बंद हुआ.
11. यूके बैटरी प्लांट के लिए टाटा कर सकती है स्टार्टअप से पार्टनरशिप
टाटा सन्स अपने यूके स्थित बैटरी प्लांट के लिए कई स्टार्टअप से बातचीत कर रही है. कंपनी अपने इस करीब 5.1 अरब डॉलर के प्लांट के लिए तकनीकी विशेषज्ञता हासिल करने के लिए गठजोड़ करेगी. यहां से कंपनी साल 2026 में बड़े पैमाने पर बैटरियों का उत्पादन शुरू कर देगी.