जेट एयरवेज नए साल से भरेगी फ‍िर उड़ान!

जालान कालरॉक कंसोर्टियम ने जेट एयरवेज में किया अतिरिक्त 100 करोड़ रुपए का निवेश

जेट एयरवेज नए साल से भरेगी फ‍िर उड़ान!

जालान कालरॉक कंसोर्टियम (JKC) ने बंद पड़ी विमानन कंपनी जेट एयरवेज का परिचालन फिर से शुरू करने के लिए अदालत द्वारा मंजूर समाधान योजना के तहत एयरलाइन में अतिरिक्त 100 करोड़ रुपए का निवेश करने की घोषणा की है. जेकेसी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, इसके साथ कंसोर्टियम ने एयरलाइन को फिर से चालू करने के लिए 350 करोड़ रुपए की अपनी कुल वित्तीय प्रतिबद्धता को पूरा कर दिया है. यह जेट एयरवेज का स्वामित्व संभालने की दिशा में प्रगति को आगे बढ़ाएगा.

जालान कालरॉक कंसोर्टियम ने कहा है कि उसे उम्मीद है कि एयरलाइन अगले साल शुरू हो जाएगी. इसकी सेवाएं शुरू होने की तारीख अगले कुछ दिनों में घोषित किए जाने की संभावना है. जेट एयरवेज का परिचालन 17 अप्रैल 2019 से बंद है. जालान कालरॉक कंसोर्टियम (जेकेसी) इसके कर्ज समाधान के लिए चलाई गई प्रक्रिया में गठजोड़ विजेता बोलीकर्ता बनकर उभरा था.

कंसोर्टियम ने कहा है कि एयरलाइन को फ‍िर से शुरू करने की उसकी रणनीति में कोई बदलाव नहीं हुआ है. कंसोर्टियम ने 350 करोड़ रुपए की अपनी वित्‍तीय प्रतिबद्धता को पूरा कर लिया है, जिसके बाद अब जेट एयरवेज का स्‍वामित्‍व हासिल करने में उसे आसानी होगी.

बयान में कहा गया है कि जेट एयरवेज के नए प्रमोटर्स इस एयरलाइन का परिचालन 2024 में शुरू करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

Published - September 29, 2023, 01:37 IST