किस सरकारी कंपनी के शेयर ने छुआ 30 साल का सबसे ऊंचा स्तर?

कॉर्पोरेट जगत से जुड़ी दिन भर की बड़ी खबरें

किस सरकारी कंपनी के शेयर ने छुआ 30 साल का सबसे ऊंचा स्तर?
अब पेंट कारोबार में उतरेगी बिरला समूह की यह कंपनी 
आदित्‍य बिरला समूह की कंपनी ग्रासिम इस साल की चौथी तिमाही से ‘बिरला ओपस’ ब्रैंड नाम से पेंट कारोबार में उतरने जा रही है. कंपनी ने इसके लिए हरियाणा, पंजाब, तमिलनाडु, कर्नाटक, महाराष्‍ट्र, वेस्‍ट बंगाल में प्‍लांट लगाए हैं.
जी-सोनी मर्जर केस में अब Axis Finance  का पेच 
Zee-Sony मर्जर केस में अब Axis Finance नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्राइब्‍यूनल यानी NCLAT पहुंची है. Axis Finance ने याचिका दायर कर Zee-Sony मर्जर को एनसीएलटी की मंजूरी का विरोध किया है.
रजनीश कुमार बने Mastercard India के चेयरमैन 
SBI के पूर्व चेयरमैन Rajnish Kumar को Mastercard India ने अपना नया चेयरमैन नियुक्‍त किया है. व‍ह मास्‍टरकार्ड इंडिया में गौतम अग्रवाल के नेतृत्‍व वाली साउथ एशिया एग्‍जीक्‍यूटिव लीडरश‍िप का मार्गदर्शन करेंगे.
Bombay Dyeing ने  5200 करोड़ में बेचा प्‍लॉट 
वाडिया समूह की कंपनी Bombay Dyeing ने मुंबई के वर्ली का अपना करीब 22 एकड़ का प्‍लॉट जापानी कंपनी Sumitomo Realty & Development को 5200 करोड़ रुपये में बेचा है. यह मुंबई के सबसे बड़ी जमीन सौदों में से एक है.
नरेश गोयल की कस्‍टडी बढ़ाई गई 
मुंबई की स्‍पेशल PMLA कोर्ट ने जेट एयरवेज के फाउंडर नरेश गोयल की प्रवर्तन निदेशालय को मिली न्‍यायिक हिरासत की अवध‍ि 14 दिन के लिए बढ़ा दी है. उनकी कस्‍टडी 14 सितंबर को खत्‍म हो रही थी.
Cipla की हिस्‍सेदारी बिक्री अधर में 
Cipla लिमिटेड के प्रमोटर फेमिली की हिस्‍सेदारी बेचने का मामला 1.0 लाख करोड़ रुपये  के वैल्‍युएशन टारगेट को लेकर अधर में लटकता दिख रहा है. एक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी के फाउंडर प्रति शेयर 1350 रुपये की डिमांड कर रहे हैं, जो कि बाजार कीमत से करीब 10 फीसद ज्‍यादा है.
 अदानी समूह को मिला अहम सर्टिफिकेट 
अदानी एंटरप्राइजेज ने बताया है कि उसकी आर्म कंपनी Adani New Industries को एक प्रमुख इंटरनेशनल सर्टिफिकेशन मिला है. इससे अब वह ग्‍लोबल मार्केट के लिए 5.2 MW सीरीज के टर्बाइन जेनरेटर्स का उत्‍पादन शुरू कर पाएगी.
Oil India करेगी 25 हजार करोड़ रुपये का निवेश 
सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी Oil India Limited नेट जीरो एमिशन का टारगेट पूरा करने के लिए 25 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगी. कंपनी के सीएमडी रंजीत रथ ने बताया कि इस रकम से ग्रीनहाइड्रोजन, कम्‍प्रेस्‍ड बायोगैस प्‍लांट और 2G इथेनॉल में निवेश करेगी.
LIC ने सन फार्मा का  हिस्‍सा बेचा 
भारतीय जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी ने सन फार्मा की अपनी करीब दो फीसद हिस्‍सेदारी बेच दी है. इसके साथ ही कंपनी में एलआईसी की हिस्‍सेदारी घटकर करीब 5 फीसद से करीब 3 फीसद पर आ गई है.
Zaggle Prepaid IPO की फीकी शुरुआत 
बिजनेस स्‍पेंड मैनेजमेंट प्‍लेटफॉर्म Zaggle Prepaid Ocean Services का IPO पहले दिन करीब 0.20 गुना ही भरा है. कंपनी इस आईपीओ के जरिए 563.38 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है और इसके लिए 1.93 करोड़ शेयर जारी किए गए हैं.
Samhi Hotels के IPO की खराब शुरुआत 
Samhi Hotels के IPO की शुरुआत बहुत खराब रही है. होटल कारोबार के अध‍िग्रहण और निर्माण में लगी कंपनी का इश्‍यू निवेश के पहले दिन महज 0.07 गुना सब्‍सक्राइब हुआ. इसका रिटेल पोर्शन 0.36 गुना सब्‍सक्राइब हुआ.
ये है इस साल का सबसे बड़ा IPO 
SoftBank से जुड़ी कंपनी Arm Holdings Plc ने अपने ADR इश्‍यू के जरिए 4.87 अरब डॉलर की रकम जुटाई है. यह दुनिया में इस साल का सबसे बड़ा IPO है. इसके तहत कंपनी का वैल्‍युएशन करीब 54.5 अरब डॉलर आंका गया है. इसमें एक शेयर की कीमत 51 डॉलर रही.
सिग्‍नेचर ग्‍लोबल लाएगी 730 करोड़ रुपये का IPO 
रियल एस्‍टेट कंपनी Signature Global को 730 करोड़ रुपये का आईपीओ लाने के लिए मंजूरी मिल गई है. कंपनी का आईपीओ निवेश के लिए 20 सितंबर को खुलेगा. इसके लिए प्राइस बैंड 366 से 385 रुपये रखा गया है.
तीस साल की ऊंचाई पर पहुंचा यह PSU शेयर 
सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ITI का शेयर पिछले 4 दिन में 71 फीसदी से ज्‍यादा उछल गया है. गुरुवार को कंपनी के शेयर कारोबार के दौरान 213.30 रुपये ऊंचाई तक पहुंच गए जो कि साल 1994 के बाद सबसे ऊंचा स्‍तर है. हालांकि कारोबार के अंत में शेयर 1.36% फीसद टूटकर 196.50 रुपये पर बंद हुआ.
Published - September 14, 2023, 07:50 IST