Corporate Central: कितना और बढ़ेगा ITC का शेयर?

डीमर्जर की प्रक्रिया पर चल रहा है काम.

Corporate Central: कितना और बढ़ेगा ITC का शेयर?

1. Noida की auto component बनाने वाली कंपनी Samvardhana Motherson International Limited यानी SAMIL ने मंगलवार, 4 जुलाई को Honda Motor की component बनाने वाली सब्सिडियरी कंपनी Yachiyo Industry Co. का 81% हिस्सा खरीदने की घोषणा की है.दोनों कंपनियों में 1,059 करोड़ रुपए की रकम में सौदा तय हुआ है.SAMIL के मुताबिक ये सौदा वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में पूरा होने की उम्मीद है.Yachiyo pickup trucks के लिए sunroof systems और fuel tanks के साथ-साथ bumpers और rear-side windows जैसे exterior resin parts बनाती है.SAMIL की ओर ये 2023 का दूसरा ग्लोबल अधिग्रहण है.इससे पहले फरवरी में SAMIL ने 4790 करोड़ रुपए में SAS Autosystemtechnik को खरीदने की घोषणा की थी.इस अधिग्रहण की घोषणा के चलते SAMIL का शेयर 6 फीसदी से ज्यादा चढ़कर बंद हुआ था और दिन के दौरान 93.65 पैसै का 52 वीक हाई भी touch किया था.

2. Tata Group की एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया और विस्तारा ने भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग यानी CCI से कहा है. कि दोनों एयरलाइन्स के विलय के बाद. एवियशन सेक्टर में प्रतिस्पर्धा पर खराब असर नहीं पड़ेगा. आपको याद होगी कि कंपटीशन कमीशन ने इन दोनों एयरलाइन कंपनियों को विलय के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया था. जिसके बारे में हमने आपको CC के 47वें एपिसोड में जानकारी दी थी..कंपटीशन कमिशन को शक है. कि एयर इंडिया और विस्तारा के विलय के बाद. घरेलू एविएशन सेक्टर में एयरलाइन कंपनियों में प्रतिस्पर्धा .यानी competition कम होने की आशंका है. जिसे ध्यान में रखते हुए यह नोटिस भेजा गया था.

Published - July 6, 2023, 07:18 IST