Adani Group: क्या छंट गए संकट के बादल?

10 में से 6 शेयरों में लगा अपर सर्किट, जेफरीज ने दी 'BUY' रेटिंग, जानिए क्या है वजह?

Adani Group: क्या छंट गए संकट के बादल?

हिंडनबर्ग मामले में सुप्रीम कोर्ट की एक्सपर्ट कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद अदानी समूह की कंपनियों के शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिल रही है. ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) का शेयर सोमवार को करीब 19 फीसद की तेजी के साथ 2325 रुपए पर बंद हुआ. ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने अदानी ग्रुप के शेयर्स को खरीदने यानी बाय (BUY) रेटिंग दी है.

शेयरों में जोरदार बढ़ता
शेयर बाजार में सोमवार को कारोबार के दौरान समूह की कंपनियों 10 में से 6 शेयरों में अपर सर्किट लगा है, जिसमें अदानी ग्रीन एनर्जी, अदानी ट्रांसमिशन, अदानी विल्मर, अदानी पावर, अदानी टोटल गैस और NDTV शामिल हैं. आज के ट्रेडिंग सेशन की शुरुआत में अदानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में जबरदस्त खरीदारी रही. अदानी एंटरप्राइजेज का शेयर आज 2017 रुपए पर खुला जो नीचे में 1985 तक गया. कारोबार के दौरान इस शेयर ने 2344 रुपए का उच्चतम स्तर छुआ. कारोबार के अंत में यह शेयर करीब 19 फीसद की तेजी के साथ 2325 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. इस बड़ी बढ़त के साथ ही अदानी एंटरप्राइजेज का मार्केट कैप भी 2.65 लाख करोड़ के पार चला गया.

जेफरीज ने इन शेयर्स को दी ‘buy’ रेटिंग
ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने अदानी ग्रुप के दो शेयर्स अदानी पोर्ट्स एंड अदानी ट्रांसमिशन को ‘खरीद’ रेटिंग दी है. जेफरीज की इक्विटी रिसर्च रिपोर्ट ने अदानी समूह की आठ सूचीबद्ध संस्थाओं में ग्रीन हाइड्रोजन, डेटा सेंटर और डिजिटल प्ले, एयरोस्पेस, रक्षा और वाटर इन्फ्रास्ट्रक्चर ढांचे जैसे नए व्यावसायिक क्षेत्रों में इसके प्रवेश पर विश्लेषण किया था. ग्लोबल इंवेस्टमेंट बैंक को उम्मीद है कि अदानी ट्रांसमिशन और अदानी पोर्ट को इन क्षेत्रों में चल रहे सुधारों का लाभ मिलेगा. इससे आगे चलकर कंपनी के शेयरों में तेजी के आसार हैं.

Published - May 22, 2023, 05:17 IST