गूगल के ख‍िलाफ क्‍यों हो रही जांच? 

कॉर्पोरेट जगत से जुड़ी दिन भर की बड़ी खबरें

गूगल के ख‍िलाफ क्‍यों हो रही जांच? 
रिलायंस रिटेल अब जुटाएगी 1.5 अरब डॉलर का फंड 
रिलायंस रिटेल करीब 1.5 अरब डॉलर का फंड जुटाने के लिए अपने मौजूदा निवेशकों से बातचीत कर रही है. एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी की योजना कुल मिलाकर इस साल सितंबर अंत तक 3.5 अरब डॉलर का फंड जुटाने की है. इस योजना के तहत ही कंपनी सिंगापुर,अबू धाबी, सऊदी अरब के सॉवरेन वेल्‍थ फंड से फिलहाल 1.5 अरब डॉलर जुटाने के लिए बातचीत कर रही है.
अदानी मामले में आया नया मोड़  
अदानी ग्रुप को लेकर सेबी की जांच के मामले में नया मोड़ आया है… अदानी ग्रुप के साथ काम कर चुके पूर्व कॉन्ट्रेक्टर अजय कुमार अग्रवाल ने सुप्रीम कोर्ट में आवेदन दाखिल कर, सेबी की जांच में सहयोग की मांग की है… कॉन्ट्रेक्टर ने अपने आवेदन में कहा है कि उसने अदानी ग्रुप के साथ काम किया है… और वह अदानी ग्रुप की एक कंपनी से दूसरी कंपनी को हुए फंड ट्रांस्फर का गवाह है…
Byju’s पर अब लेंडर्स ने लगाया फंड छिपाने का आरोप 
एडटेक स्‍टार्टअप Byju’s के दुख खत्‍म होने का नाम नहीं ले रहे. अब इसके कुछ लेंडर्स ने गंभीर आरोप लगाए हैं. लेंडर्स ने आरोप लगाए हैं कि Byju’s ने चुपके से कभी अमेरिका के मियामी से संचालित हो रहे एक हेज फंड में करीब 53.3 करोड़ डॉलर की रकम रखा है. यही नहीं यह भी आरोप है कि Byju’s ने पिछले साल करीब 50 करोड़ डॉलर की रकम Camshaft Capital Fund को ट्रांसफर की है.
जांब‍िया की खदान को ट्रांसफर करेगी वेदांता 
माइनिंग कंपनी वेदांता के प्रमोटर अनिल अग्रवाल ने कहा है कि जांबिया की कोनकोला कॉपर खदान को… जायज वैल्युएशन पर… लंदन की कंपनी वेदांता रिसोर्सेज से…. भारतीय इकाई वेदांता लिमिटेड में ट्रांस्फर किया जाएगा… पिछले हफ्ते ही जांबिया की सरकार… वेदांता रिसोर्सेज को कोनकोला कॉपर खदान ट्रांस्फर करने पर राजी हुई है… जांबिया की सरकार की इस खदान में 20 फीसद हिस्सेदारी है…
भारती एयरटेल की देनदारी दोगुना से ज्‍यादा
टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल पर दूरसंचार विभाग की फौरी देनदारी… 5 साल में दोगुना से ज्यादा हो गयी हैं… इन देनदारियों में वन टाइम स्पेक्ट्रम चार्ज की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा है… 2018 में कंपनी पर दूरसंचार विभाग की फौरी देनदारी 4100 करोड़ रुपए हुआ करती थी.. जो 2023 में बढ़कर 11500 करोड़ रुपए हो गई है…
पुनीत-गोयनका-सेबी मामले की कल होगी सुनवाई 
Securities Appellate Tribunal यानी SAT, पुनीत गोयनका और सेबी मामले की सुनवाई 14 सितंबर को करेगा. सेबी ने पुनीत गोयनका और सुभाष चंद्रा को जी समूह की कंपनियों में वरिष्‍ठ पदों को संभालने से रोक दिया है. इसी के ख‍िलाफ गोयनका सैट की शरण में गए हैं.
गूगल के ख‍िलाफ क्‍यों हो रही जांच? 
सर्च इंजन गूगल के खिलाफ अमेरिका में बड़ी जांच शुरू हुई है… गूगल पर आरोप है कि उसने इंटरनेट सर्च इंजन मार्केट में अपने एकाधिकार का गलत इस्तेमाल किया है… आरोप यह भी है कि गूगल ने सर्च इंजन मार्केट में अपना प्रभुत्व बनाए रखने के लिए 10 अरब डॉलर खर्च किए हैं… इन आरोपों को लेकर अमेरिका में गूगल के खिलाफ एंटीट्रस्ट जांच शुरू हुई है… इसी तरह के एक मामले में भारत के कंपटीशन कमिशन ने भी गूगल पर 1300 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है…
ब्‍लूडार्ट ने इस सेवा का नाम भारत डार्ट किया 
Blue Dart Express ने अपनी प्रीमियम सर्विस Dart Plus का नाम बदलकर ‘Bharat Dart’ कर लिया है. कंपनी का कहना है कि वह रीब्रैंडिंग के जरिए पूरे देश में विविध तरह की जरूरतों को पूरा करने पर जोर देगी.
Cholamandalam Investment QIP के जरिए जुटाएगी फंड 
मुरुगप्‍पा समूह की कंपनी Cholamandalam Investment QIP यानी पात्र संस्‍थागत निवेशकों के जरिए करीब 2 हजार करोड़ रुपये का फंड जुटाएगी. कंपनी के बोर्ड ने अगस्‍त की शुरुआत में ही इस योजना को मंजूरी प्रदान की थी. एक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इसके लिए प्रति शेयर बेस प्राइस 1,140 रुपये रख सकती है.
गोफर्स्‍ट मामले में हाईकोर्ट का नोटिस 
दिल्‍ली हाईकोर्ट ने गोफर्स्‍ट मामले में बुधवार को इसके रेजोल्‍युशन प्रोफेशनल और Director General of Civil Aviation यानी DGCA को नोटिस जारी किया है. गोफर्स्‍ट के लेसर BOC Aviation की याचिका पर यह नोटिस जारी हुआ है.
राणा कपूर को 50 लाख जमा करने का निर्देश 
Securities Appellate Tribunal यानी SAT ने अपने एक अंतरिम आदेश में यस बैंक के पूर्व डायरेक्‍टर राणा कपूर को छह हफ्ते के भीतर 50 लाख रुपये जमा करने का निर्देश दिया है. एडिशनल टियर वन बॉन्‍ड की मिस सेलिंग मामले में यह निर्देश जारी किया गया है.
AI chip startup Enfabrica ने जुटाया फंड 
AI chip startup Enfabrica ने Nvidia की मदद से 12.5 करोड़ डॉलर का फंड जुटा लिया है. इसमें Nvidia ने स्‍ट्रेट्रेजिक इनवेस्टर की भूमिका निभाई है. अमेरिका के सिलिकॉन वैली की कंपनी Enfabrica आर्टिफिश‍ियल इंटेलीजेंस वाले डेटा सेंटर्स के लिए नेटवर्किंग चिप्‍स बनाने पर काम कर रही है.
RR Kabel के IPO की फीकी शुरुआत 
RR Kabel का आईपीओ बुधवार को निवेश के लिए खुला, लेकिन इसको बहुत फीका रिस्‍पांस मिला है. निवेश के पहले दिन इसका इश्‍यू महज 0.25 गुना सब्‍सक्राइब हुआ है. कंपनी की योजना इस आईपीओ से 1,964 करोड़ रुपये जुटाने की है. इस आईपीओ के जरिए कंपनी की एक निवेशक TPG अपनी हिस्‍सेदारी 21 फीसद से घटाकर 6 फीसद करेगी. इसके शेयरों का प्राइस बैंड 983  से 1,035 रुपये है.
कल खुलेगा SAMHI Hotels का IPO 
SAMHI Hotels का आईपीओ 14 सितंबर यानी गुरुवार को खुलने जा रहा है. इसमें निवेश 18 सितंबर को बंद होगा. कंपनी इस इश्‍यू के जरिए करीब 1200 करोड़ रुपये जुटाने का प्‍लान कर रही है.
Coffee Day के शेयर में लगा 20% का अपर सर्किट 
Coffee Day Global ने इन्‍सॉल्‍वेंसी मुकदमे के तहत अपने एक लेंडर IndusInd Bank के  साथ मामला निपटा लिया है. इस खबर की वजह से ही बुधवार को Coffee Day Enterprises के शेयरों में 20%  का अपर सर्किट लग गया और ये 51.26 रुपये की ऊंचाई तक पहुंच गए.
IOL Chemicals के शेयर में 20% का उछाल 
शेयर बाजार में ब्‍लॉक डील की वजह से IOL Chemicals & Pharmaceuticals यानी IOLCP के शेयर में बुधवार को करीब 20 फीसद तक का उछाल देखा गया. कारोबार के दौरान यह शेयर 524.80 रुपये की ऊंचाई तक पहुंचा. कारोबार के अंत में यह करीब 19 फीसद की तेजी के साथ 520.15 रुपये पर बंद हुआ.
 NIIT में 20 फीसद का उछाल 
एजुकेशन सेक्‍टर की कंपनी NIIT के शेयर में बुधवार को 20% का उछाल देखा गया. कारोबार के अंत में यह शेयर 20 फीसदी तक उछलकर 140.58 रुपये तक पहुंच गया. सितंबर तिमाही में कंपनी की कमाई अच्‍छी रहने की उम्‍मीद है.
Published - September 13, 2023, 07:43 IST