इंडस टावर्स ने वोडाफोन आइडिया से बकाया चुकाने को कहा

टेलीकॉम टावर चलाने वाली कंपनी इंडस टावर्स वोडाफोन आइडिया पर बकाया रकम का भुगतान करने पर जोर दे रही है. Indus Towers वोडाफोन आ को नए पेमेंट प्लान की भी मंजूरी भी नहीं देगी.

इंडस टावर्स ने वोडाफोन आइडिया से बकाया चुकाने को कहा

अच्छे नतीजों के बावजूद क्यों फिसला श्रीराम फाइनेंस का शेयर

अच्छे नतीजों के बावजूद क्यों फिसला श्रीराम फाइनेंस का शेयर

टेलीकॉम टावर चलाने वाली कंपनी इंडस टावर्स वोडाफोन आइडिया पर बकाया रकम का भुगतान करने पर जोर दे रही है. इंडस टावर्स वोडाफोन आ को नए पेमेंट प्लान की भी मंजूरी भी नहीं देगी. कंपनी की ओर से Vodafone Idea के बैड डेट के लिए बनाई गई प्रोविजनिंग 5400 करोड़ रुपए के पार निकल गई है. इन्डस टावर्स के चौथे तिमाही के नतीजों से यह जानाकरी मिली है. Vi के मौजूदा पेमेंट प्लान के मुताबिक कंपनी ने January 2023 से पूरे 100 फीसद बकाए के भुगतान का वादा किया था. कंपनी ने 31 दिसंबर 2022 तक जमा हुई रकम को भी 7 महीने में अदा करने के लिए कहा था.

अच्छे नतीजों के बावजूद फिसला श्रीराम फाइनेंस का शेयर

NBFC कंपनी Shriram Finance के नतीजे आ चुके हैं. वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 20.5 फीसद से बढ़कर 1308.3 करोड़ रुपये रहा. कंपनी की NII यानी शुद्ध ब्याज आय 2,524 करोड़ रुपए से 66 फीसदी बढ़कर 4,181 करोड़ रुपए पर रही. वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान कंपनी का मुनाफा 2.2 गुना बढ़ा है. कंपनी का मुनाफा 2,721 करोड़ रुपए से बढ़कर 6,020 करोड़ रुपए रहा. लेकिन अच्छे नतीजों के बाद भी 28 अप्रैल को कंपनी में शेयर 6 फीसद से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई. चौथी तिमाही के दौरान कंपनी की एसेट क्वालिटी यानी ग्रॉस NPA में तिमाही दर तिमाही के आधार पर हल्की कमी हुई है. कंपनी का ग्रॉस NPA 6.29 फीसद से घटकर 6.21 फीसद रहे हैं. लेकिन कंपनी के नेट NPA फ्लैट रहे हैं. नेट NPA 3.2 की तुलना में 3.19 पर रहे हैं, जिससे बाजार को थोड़ी निराशा हुई है

कॉर्पोरेट से जुड़ी खबरें जानने के लिए, देखिए ये वीडियो:

Hindenburg रिपोर्ट के बाद अदानी ग्रुप ने पहली बार क्या घोषणा की? EP4: Corporate Central

Published - April 29, 2023, 08:35 IST