1. SBI ने रिलायंस को पीछे किया
भारतीय स्टेट बैंक यानी SBI, रिलायंस इंडस्ट्रीज को पीछे छोड़कर भारत की सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली कंपनी बन गई है. जून तिमाही में SBI को 18,537 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है. रिलायंस को जून तिमाही में 16,011 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ है.
2. Maruti Suzuki करेगी SMG का अधिग्रहण
मारुति सुजुकी इंडिया के बोर्ड ने सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन को प्रीफरेंशियल आधार पर शेयर जारी करने को मंजूरी दे दी है. इससे सुजुकी मोटर गुजरात यानी SMG के 100 फीसदी हिस्से के अधिग्रहण का रास्ता बनेगा. इस अधिग्रहण के बाद Suzuki Motor Gujarat मारुति सुजुकी के पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी बन जाएगी. इससे मारुति सुजुकी में जापानी पेरेंट कंपनी सुजुकी मोटर्स का हिस्सा 56.48 फीसद से बढ़कर 58.28 फीसद तक हो जाएगा.
3. रिलायंस इंश्योरेंस को मिला मेघालय में बीमा का कॉन्ट्रैक्ट
रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी को मेघालय में स्वास्थ्य बीमा योजना लागू करने के लिए सरकार से कॉन्ट्रैक्ट मिला है. कंपनी राज्य सरकार की Megha Health Insurance Scheme के साथ ही आयुष्मान भारत योजना फेज 6 को भी क्रियान्वित करेगी.
4. BSNL को कारण बताओ नोटिस
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण यानी ट्राई ने सरकारी कंपनी BSNL को कारण बताओ नोटिस जारी किया है…..टेलिकम्युनिकेशन इंटरकनेक्शन रेग्युलेशन 2018 का अनुपालन नहीं करने की वजह से BSNL को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.
5. Tesla ने वैभव तनेजा को बनाया CFO
एलॉन मस्क की ईवी कंपनी Tesla ने भारतीय मूल के वैभव तनेजा को अपना नया CFO बनाया है. दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट तनेजा टेस्ला से पहले करीब 17 साल तक प्राइसवाटरहाउसकूपर्स में काम कर चुके हैं.
6. PB फिनटेक का घाटा कम हुआ
फिनटेक कंपनी पॉलिसी बाजार यानी पीबी फिनटेक के घाटे में गिरावट देखने को मिली है… जून तिमाही के दौरान कंपनी का घाटा 94 फीसद कम होकर सिर्फ 12 करोड़ रुपए बचा है.
7. SoftBank को 3 अरब डॉलर से ज्यादा का घाटा
जापानी इनवेस्टमेंट फंड SoftBank को 3.3 अरब डॉलर का भारी घाटा हुआ है. इसके बावजूद कि इसकी निवेश शाखा विजन फंड को दुनिया की कई कंपनियों में निवेश पर जून तिमाही में 1.1 अरब डॉलर का प्रॉफिट हुआ है. हाल में फंड के प्रबंधन ने कहा है कि वे निवेश और मॉनेटाइजेशन के लिए ज्यादा सक्रिय रणनीति अपनाएंगे… पिछले 15 महीने में SoftBank ने भारत में एक डॉलर का भी निवेश नहीं किया है.
8. 25 गुना सब्सक्राइब हुआ Concord Biotech का IPO
राकेश झुनझुनवाला की कंपनी रेयर एंटरप्राइजेज की बैकिंग वाली Concord Biotech के IPO को निवेशकों ने अच्छा रिस्पांस दिया है. 8 अगस्त को अंतिम दिन यह करीब 24.80 गुना सब्सक्राइब हुआ. हालांकि रिटेल यानी छोटे निवेशकों का हिस्सा 3.66 गुना सब्सक्राइब हुआ है. कंपनी इस IPO के जरिए 1,551 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है.
9. ग्लैंड फार्मा में लगा अपर सर्किट
Gland Pharma के शेयर में मंगलवार को 20% का अपर सर्किट लगा. अमेरिका में प्राइसिंग एनवायरमेंट में सुधार की वजह से कंपनी के रेवेन्यू में बढ़त हुई है. मंगलवार सुबह तेजी के साथ खुलने के बाद इसका शेयर 1612.60 रुपए पर पहुंच गया जिसके बाद इसमें 20 फीसद का अपर सर्किट लग गया.
10. अदानी ग्रीन के शेयर उछले
कतर इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी यानी QIA की सब्सिडियरी INQ होल्डिंग ने अदानी ग्रीन एनर्जी में 3,920 करोड़ रुपए में 2.7 फीसद हिस्सेदारी खरीदी है. इस खबर के आने के बाद अदानी ग्रीन के शेयर मंगलवार को कारोबार के दौरान करीब सवा पांच फीसद तक उछलकर 1015 रुपए तक पहुंच गए. कारोबार के अंत में ये सवा दो फीसद की तेजी के साथ 985.95 रुपए पर बंद हुए.
11. इंडियन बैंक के शेयर में 18 फीसद का उछाल
इंडियन बैंक के शेयर में मंगलवार को 18 फीसद तक की उछाल देखी गई. कारोबार के दौरान यह बढ़ते हुए 408 रुपए तक पहुंचा. जून तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट करीब 41 फीसद बढ़कर 1,709 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है. कारोबार के दौरान यह करीब 14 फीसद की तेजी के साथ 394.70 रुपए पर बंद हुआ.