इंडसइंड बैंक की प्रमोटर और हिंदुजा ग्रुप की कंपनी इंडसइंड इंटरनेशनल होल्डिंग्स लिमिटेड (IIHL) ने 9 अप्रैल को इन्वेस्को लिमिटेड के साथ साझेदारी कर ली है. आईआईएचएल इस साझेदारी के तहत इन्वेस्को एसेट मैनेजमेंट इंडिया लिमिटेड (IAMI) में 60 फीसद हिस्सेदारी खरीदेगी. वहीं, इस ज्वाइंट वेंचर में इन्वेस्को के पास 40 फीसद हिस्सेदारी रहेगी. आईएएमआई, इनवेस्को की भारतीय इकाई है जो भारत में 17वीं सबसे बड़ा एसेट मैनेजर है. इन्वेस्को एक बड़ी ग्लोबल इनवेस्टमेंट मैनेजमेंट कंपनी है जिसका एयूएम 1.6 लाख करोड़ डॉलर का है.
क्या होगा साझेदारी से?
इस साझेदारी के जरिए इन्वेस्को अपने ग्लोबल प्रोडक्ट भारत में पेश करेगा, जबकि आईआईएचएल देश भर मे फैले उसके 11 हजार टचप्वाइंट और 4.5 करोड़ ग्राहक आधार के लिए इन प्रोडक्ट्स को बाजार में उतारेगा. गौरतलब है कि आईआईएचएल का भारत में मजबूत बाजार है और इसके पोर्टफोलियो में बैंकिंग सर्विस, कैपिटल मार्केट शामिल हैं.
अशोक हिंदुजा ने कही ये बात
आईआईएचएल के चेयरमैन अशोक हिंदुजा ने कहा कि इन्वेस्को के साथ हुई साझेदारी हमारे लक्ष्य को आगे बढ़ाएगी. हम आईआईएचएल को बीएफएसआई सेग्मेंट का पावरहाउस बनाना चाहते हैं. भारत में हमारा बाजार तेजी से आगे बढ़ रहा है और निवेशकों का भरोसा भी बढ़ रहा है. ऐसे समय में यह साझेदारी सही फैसला साबित होगी. IAMI ने साल 2008 के अंत में लोटस इंडिया के अधिग्रहण के साथ भारतीय बाजार में एंट्री ली थी. तब से 1.6 मिलियन से अधिक रिटेल इन्वेस्टर और 39,000 से अधिक लिस्टेड डिस्ट्रीब्यूटर्स इससे जुड़ चुके हैं.