कैस कम होगा VodaIdea का घाटा?

कंपनी की sales and distribution से जुड़े खर्च कम करने की मंशा है.

कैस कम होगा VodaIdea का घाटा?

न्यूज एजेंसी Bloomberg की रिपोर्ट के मुताबिक देश की सबसे मूल्यवान कंपनी Reliance Industries Ltd यानी RIL की विदेशी करेंसी में $2 अरब का लोन लेने के लिए बैंकों से बातचीत चल रही है. ये लोन external commercial borrowing यानी ECB रूट से लिया जाएगा जिसका इस्तेमाल क्षमता विस्तार खर्च पर होगा. रिपोर्ट के अनुसार इस लोन की अवधि 3-5 साल हो सकती है. इस लोन का कुछ हिस्सा सितंबर में मैच्योर हो रहे लोन का भुगतान करने पर भी हो सकता है. इस लोन के लिए कंपनी की BoA, सिटीग्रुप और स्टैंडर्ड चार्टर्ड के साथ बातचीत चल रही है. पिछले साल अगस्त में कंपनी ने 5 साल में oil to chemical बिजनेस के विस्तार पर 75,000 करोड़ रुपए के निवेश की घोषणा की थी. ऊंची ब्याज दरों के दौर में कंपनी की ओर से लिए जा रहे इस लोन को लेकर बाजार में काफी सवाल खड़े हो रहे हैं.

2. Auto ancillary कंपनी Samvardhana Motherson International जिसे हम पहले Motherson Sumi Systems के नाम से जानते थे. इस कंपनी ने गुरुवार 15 जून को France की कंपनी Cirma Entreprise के अधिग्रहण की घोषणा की है. Vinci Energies France नाम की कंपनी से 72 लाख यूरो या 65 करोड़ रुपए की एंटरप्राइज वैल्यू में पूरा किया जाएगा. आपको बता दें कि एंटरप्राइज वैल्यू में इक्विटी के अलावा कंपनी पर बकाया कर्ज को भी शामिल किया जाता है. Motherson ये अधग्रहण अपनी subsidiary कंपनी Samvardhana Motherson Automotive Systems Group BV यानी SMRPBV के जरिए करेगी. . खरीदी जा रही कंपनी Cirma Entreprise aerospace, shipbuilding और allied industries के लिए काम करती है.

3. नकदी और लगातार कम हो रहे ग्राहकों की दिक्कत से जूझ रही टेलीकॉम कंपनी Vodafone Idea ने देशभर में अपने 5-7% या करीब 25,000 retail partners को हटा दिया है. इस कदम के जरिए कंपनी की sales and distribution से जुड़े खर्च कम करने की मंशा है. एक रिपोर्ट के अनुसार हटा गए retailers कंपनी को लंबी समय से निगेटिव रिटर्न दे रहे थे जहां तक ग्राहक अधिग्रहण खर्च की बात है. Industry अनुमान के अनुसार Bharti Airtel और Reliance Jio जैसी अन्य टेलीकॉम कंपनियों की तरह Vi के देशभर में 4-5 लाख रिटेल टच प्वाइंट्स हैं. इनमें से ज्यादातर रिटेलर्स मल्टी ब्रांड ऑपरेटर्स हैं. यानी ये सभी टेलीकॉम कंपनियों को सेवाएं मुहैया करवाते हैं. इनमें से कुछ रिटेलर्स Vi के exclusive retailers हैं जिनमें कुछ company की ओर से चलाए जा रहे retail stores भी शामिल हैं. .

4. कर्ज संकट में फंसी वाडिया ग्रुप की एयरलाइन कंपनी Go First को लेकर 2 अपडेट हैं. पहला ये कि
National Company Law Tribunal यानी NCLT ने Go First के RP को इंजन लेसर्स के हितों की रक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश जारी किया है. Go First ने SMBC Afro Engine Lease BV और Engine Lease Finance BV से कुल 9 इंजन लीज पर लिए हैं जिनके रख-रखाव के लिए दिशानिर्देश जारी किया गया है. दरअसल इन लेसर्स ने NCLT से अपने एसेट्स की सुरक्षा के लिए दिशानिर्देश जारी करने की मांग की थी. जिसके चलते ये फैसला लिया गया है. दूसरा अपडेट ये है कि NCLT ने कंपनी के नए RP की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. Abhilash Lal की जगह पर EY के Shailendra Ajmera को नए RP के तौर पर नियुक्त किया गया है. आपको बता दें कि NCLT के दोनों फैसले तब आए हैं जब कंपनी ने अपनी उड़ानों को 19 जून तक रद्द कर दिया है . इसके पीछे परिचालन कारणों का हवाला दिया गया है.

5. कोयला उत्पादन से जुड़ी दुनिया की सबसे बड़ी सरकारी कंपनी Coal India को SC ने राहत देने से इनकार कर दिया है . दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है. कि कोल इंडिया पर कंपटीशन एक्ट लागू होता है. सुप्रीम कोर्ट ने कोल इंडिया के उस दावे को नकार दिया है. जिसमें कोल इंडिया ने कहा था. कि Coal Mines (Nationalisation) Act या कोल माइन एक्ट की वजह से उस पर कंपटीशन एक्ट लागू नहीं होता. कंपटीशन कमीशन ने इस दलील का विरोध किया था और तर्क दिया था कि कोल इंडिया ने कंपटीशन एक्ट के किसी भी प्रावधान को कोई संवैधानिक चुनौती नहीं दी है. . आपको बता दें कि यह मामला 2014 से शुरू हुआ था. जब कंपटीशन कमिशन ने कोल इंडिया को. कोयला सेक्टर में दबदबे की स्थिति के गलत इस्तेमाल का दोषी पाया था. .

चलिए तो ये था Corporates से जुड़ा दिनभर का पूरा अपडेट . . अब बात करते हैं मार्केट्स की और कुछ ऐसे शेयरों पर फोकस करते हैं जिनमें आज दमदार एक्शन देखने को मिला. और उसके पीछे की वजह भी समझते हैं.

Market News
1. IKIO Lighting के शेयरों की बाजार में धमाकेदार लिस्टिंग हुई है. 285 रुपए के इश्यू प्राइस के मुकाबले NSE पर शेयर 392. 5 रुपए पर खुला . . यानी कि इश्यू प्राइस से करीब 38 फीसदी के प्रीमियम पर लिस्टिंग हुई. वहीं BSE पर शेयरों में ट्रेडिंग की शुरुआत 37. 2 फीसदी के प्रीमियम के साथ 391 रुपए पर हुई. . दरअसल इस IPO से कंपनी ने 607 करोड़ रुपए की रकम जुटाई थी जिसमें 350 करोड़ रुपए का फ्रेश इश्यू था और OFS के जरिए 90 लाख शेयर बेचे गए थे. और ये इश्यू कुल 67. 75 गुना सब्सक्राइब हुआ था . QIBs का हिस्सा 163. 6 गुना, HNIs का कोटा 63. 4 गुना और रिटेल का हिस्सा करीब 14 गुना भरा था. IPO की रकम का कुछ हिस्से से कंपनी अपने कर्ज का भुगतान करेगी और कुछ हिस्सा IKIO Solutions नाम की सब्सिडियरी में निवेश करेगी जिसका इस्तेमाल Noida में नया प्लांट लगाने पर होगा

2. शुक्रवार, 16 जून को Mazagon Dock के शेयर में 10% तक का उछाल देखने को मिला. इंट्राडे में Mazagon Dock के शेयर ने ~1,158. 95 का हाई छुआ जोकि शेयर का रिकॉर्ड उच्चतम स्तर है. वैसे तो बीते एक साल में शेयर करीब 5 गुना का रिटर्न दर्ज कर चुका है पर शुक्रवार को आए उछाल के पीछे वजह है एक ब्रोकर की ओर से आई पॉजिटिव रिपोर्ट. . दरअसल HDFC Securities ने Mazagon Dock पर Buy रेटिंग के साथ कवरेज शुरू की है और लक्ष्य ~1,131-1,231 रुपए का दिया है. HDFC Securities के मुताबिक कंपनी को रक्षा मंत्रालय से बड़े ऑर्डर मिलने की उम्मीद है जिससे revenue visibility में सुधार होगा. इसी के मद्देनजर अगली 2-3 तिमाही में बेस केस में ~1,131 रुपए और बुल केस में ~1,231 रुपए का लक्ष्य दिया है. . पर निवेशकों को 1009-1050 की रेंज में यानी गिरावट पर खरीदारी करने की राय दी गई है.

3. Kalyan Jewellers के शेयर में शुक्रवार, 16 जून को करीब 13 फीसदी तक की बढ़त दर्ज की गई. कारोबार के दौरान शेयर ने 128. 60 रुपए की इंट्राडे ऊंचाई को छुआ जोकि 134. 20 रुपए की 52 हफ्ते की ऊंचाई के बेहद करीब का स्तर है. बीते एक साल में ये शेयर 2 गुना से ज्यादा की कमाई करवा चुका है. पर शुक्रवार की तेजी के पीछे वजह है शेयर में हुई कई सारी ब्लॉक डील्स. . कंपनी के शेयरों में 6 ब्लॉक डील के जरिए 6. 41 करोड़ शेयरों का हुआ सौदा जो कंपनी की कुल इक्विटी के 6. 2% हिस्से के बराबर है. गुरुवार, 15 जून को कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंजों को मुख्य पदों पर की गई नियुक्ति की जानकारी दी थी. इन नियुक्तियों में TS Anantharaman को 15 दिसंबर से 3 साल के लिए दोबारा Non–Executive Independent Director चुना गया है. गौरतलब है कि हाल ही में कंपनी के प्रबंधन ने कई बड़े विदेशी निवेशकों के साथ मुलाकात की थी और अब इस कंपनी में बड़े सौदे हुए हैं.

4. देश की सबसे बड़ी shipbuilder कंपनी Cochin Shipyard के शेयर में शुक्रवार, 16 जून को पौने 7 फीसदी की तेजी देखने को मिली. दिन के दौरान शेयर ने 594. 40 रुपए का हाई छुआ था . बीते 6 महीने में शेयर करीब 5 फीसदी गिरा है पर 1 साल में शेयर में करीब 90 फीसदी की बढ़त देखने को मिल चुकी है. शुक्रवार के उछाल के पीछे वजह है सब्सिडियरी कंपनी को नार्वे से मिला बड़ा ऑर्डर. . सब्सिडियरी कंपनी Udipi Cochin Shipyard Limited को ~580 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है. इस ऑर्डर के तहत कंपनी को 8 कार्गो वेसल सप्लाई करने हैं. जिसमें से पहली डिलिवरी दिसंबर 2024 तक होगी और ऑर्डर का बाकी बचा हिस्सा मार्च 2026 तक पूरा होगा. . गौरतलब है कि बीते एक हफ्ते में कंपनी को दूसरा ऑर्डर हाथ लगा है. 9 जून को कंपनी को Indian Navy यानी जल सेना से 300 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला था.

5. Hinduja Group की Commercial vehicles बनाने वाली कंपनी Ashok Leyland के शेयर में शुक्रवार को पौने 7 फीसदी तक का उछाल देखने को मिला. शेयर का रिकॉर्ड उच्चतम स्तर 169. 45 पैसे है और शुक्रवार को शेयर ने 167. 80 पैसे के इंट्राडे हाई को touch किया. यानी कि शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई के बाहद कारोबार कर रहा है. दरअसल कई सारे ब्रोकर्स ने शेयर के लिए अपना लक्ष्य बढ़ा दिया है. . 15 जून को कंपनी की निवेशकों के साथ बैठक हुई थी जिसके बाद Morgan Stanley, JP Morgan, Motilal Oswal, JM Financial और Nuvama ने शेयर पर तेजी का नजरिया बरकरार रखा है. Morgan Stanley, JP Morgan ने Overweight की रेटिंग दी और लक्ष्य क्रमश: 178 और 175 का दिया है. . वहीं Motilal Oswal, JM Financial और Nuvama ने भी कंपनी पर Buy रेटिंग दी है और लक्ष्य 180 रुपए पर निर्धारित किया है. निवेशकों के साथ बैठक में मैनेजमेंट ने कहा कि अगले 2 साल में switch mobility के तहत 6 प्लेटफॉर्म्स लॉन्च करने की योजना है. यही नहीं मैनेजमेंट ने M&HCV सेक्टर में मार्केट शेयर 3 फीसदी बढ़ाकर 35 फीसदी करने का लक्ष्य तय किया है.

इसी के साथ Corporate Central के आज के एपिसोड को यहीं विराम देते हैं. वक्त है आपसे अलविदा कहने का . . लेकिन इससे पहले की शो को कत्म करें. चलते-चलते आपको बताते हैं शुक्रवार के बाजार पर कौनसे ऐसे अहम इवेन्ट्स और ट्रिगर्स हैं जो असर डाल सकते हैं

Triggers

16 जून के ग्लोबल ट्रिगर्स
यूरोप के के CPI महंगाई के आंकड़ों का असर

16 जून के ग्लोबल ट्रिगर्स
US के जून कंज्यूमर एक्सपेक्टेशन डेटा का असर

19 जून के ट्रिगर्स
State Bank of India की AGM होगी

19 जून के ट्रिगर्स
HAL के ~22/sh के फाइनल डिविडेंड की एक्स डेट

19 जून के ट्रिगर्स
Zee Ent की अर्जी पर SAT में होगी सुनावई
SEBI के अंतरिम ऑर्डर के खिलाफ दी थी अर्जी

19 जून के ट्रिगर्स
Canfin Homes की पूंजी जुटाने पर बोर्ड बैठक

19 जून के ट्रिगर्स
Global Surfaces का 50% एंकर लॉक-इन खत्म होगा

19 जून के ट्रिगर्स
Sula Vineyards का प्री IPO लॉक-इन खत्म होगा

19 जून के ट्रिगर्स
Mahindra CIE का नाम बदलकर CIE Automotive होगा
Titagarh Wagons का नाम बदलकर Titagarh Rail Systems होगा

19 जून के ग्लोबल ट्रिगर्स
US के बाजार बंद रहेंगे

Published - June 17, 2023, 10:11 IST