शाहरुख, अक्षय और अजय देवगन  कर रहे लोगों को भ्रमित! सरकार ने दिया नोटिस 

इन तीनों को पान मसाला का प्रचार करने के मामले में नोटिस मिला है

शाहरुख, अक्षय और अजय देवगन  कर रहे लोगों को भ्रमित! सरकार ने दिया नोटिस 

Gutka Ad Case: दिग्गज एक्टर शाहरुख खान, अजय देवगन और अक्षय कुमार को नोटिस जारी किया गया है. इन तीनों को पान मसाला का प्रचार करने के मामले में नोटिस मिला है. इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ पीठ की अवमानना याचिका पर केंद्र सरकार ने अपना जवाब दिया है. केंद्र सरकार के वकील ने इस अवमानना याचिका पर लखनऊ पीठ को बताया है कि इन तीनों पर इस मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में भी चल रही है ऐसे में, इस याचिका को खारिज कर दिया जाए. इस मामले की की अगली सुनवाई 9 मई, 2024 को है.

सितारों के प्रचार करने से लोग भ्रमित

इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में इस याचिका की सुनवाई के दौरान भारत सरकार के डिप्टी सॉलिसिटर जनरल ने इस मामले पर दलील दी कि केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण की तरफ से गुटखा कंपनियों का प्रचार करने के मामले में अक्षय कुमार शाहरुख खान और अजय देवगन को बीते अक्टूबर महीने में नोटिस जारी किया गया है. इनका कहना है कि ये तीनों बड़े कलाकार और तीनों ही पद्म सम्मान से सम्मानित हैं. ऐसे में इनके द्वारा किया जाने वाला ये गलत प्रचार युवाओं को भटका सकता है. मोतीलाल यादव का ये भी कहना है कि सितारों के ऐसा करने से लोग भ्रमित हो रहे हैं.

अमिताभ बच्चन मामले में भी नोटिस

न्यायमूर्ति राजेश सिंह चौहान की सिंगल बेंच ने इस अवमानना याचिका को पारित किया है. वहीं, याचिकाकर्ता का कहना है कि इससे पहले, 22 अक्टूबर को सरकार को प्रतिवेदन दिया गया था लेकिन मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसके बाद, हाई कोर्ट ने केंद्र सरकार के कैबिनेट सचिव को नोटिस जारी किया था. 8 दिसंबर को सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार की ओर से उप सॉलिसिटर जनरल एसबी पांडे ने बताया कि केंद्र ने अक्षय कुमार, शाहरुख खान और अजय देवगन को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है. अदालत ने जानकारी दी कि अभिनेता अमिताभ बच्चन ने करार रद्द करने के बाद भी उन्हें विज्ञापन में दिखाने पर सम्बंधित गुटखा कंपनी को कानूनी नोटिस भेजा गया है. दरअसल, पान मसला से होने वाले खतरे को देखते हुए इन तीनों को इस तरह के वस्तों के प्रचार न करने को लेकर नोटिस भेजा गया है.

Published - December 10, 2023, 04:26 IST